दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

उत्तराखंड घूमने गई फैमिली, घर से 50 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी और लाखों का कैश चोरी - घर से 50 लाख से ज्यादा की ज्वेलरी चोरी

सेंट्रल दिल्ली के रंजीत नगर में एक घर से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल घर के लोग उत्तराखंड घूमने गए थे तभी चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया.

Theft
घर से 50 लाख की चोरी

By

Published : Jul 21, 2021, 11:30 AM IST

नई दिल्ली: सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट के रंजीत नगर थानाक्षेत्र में खाली घर से चोरी की वारदात सामने आाई है. घर के लोग उत्तराखंड घूमने गये थे. पुलिस के मुताबिक घर से 50 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है, इसमें ज्वेलरी और कैश शामिल है. पुलिस चोरी की घटना की जांच में जुटी हुई है.

बता दें कि रंजीत नगर के रहने वाले अश्विनी 17 जुलाई को परिवार के साथ उत्तराखंड के नैनीताल से आगे रानीखेत घूमने गए थे. अश्विनी के घर चोरी की बड़ी वारदात हुई. इसकी ख़बर तब लगी जब वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने घर की बालकनी का गेट खुला होने की सूचना दी. अश्विनी ने पहले तो गार्ड को मना किया फिर शक होने पर अपने पड़ोसी को इसकी सूचना दी और जाकर देखने को कहा.

इसे भी पढ़ें: भूकंप से दहले तीन राज्य, राजस्थान के बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता, मेघालय-लद्दाख में भी हिली धरती

पड़ोसी ने बालकनी का गेट टूटे होने की जानकारी दी. उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक घर से 50 लाख से ज्यादा की चोरी हुई है. पुलिस का कहना है कि घर का सीसीटीवी फुटेज को चेक कर रही है और आसपास के स्ट्रीट सीसीटीवी फुटेज को भी चेक किया जा रहा है. जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details