नई दिल्लीःबाहरी दिल्ली के नांगलोई लेबर चौक पर रोजगार की तलाश में आए मजदूरों का बुरा हाल है. क्योंकि एक तरफ कोरोना तो दूसरी तरफ किसान आंदोलन ने उनके लिए रोजगार के अवसरों पर अंकुश लगा दी है. इस वजह से उनकी परेशानियां बढ़ती जा रही है.
इस बारे में जानकारी देते हुए लेबर चौक पर इकट्ठा हुए मजदूरों ने बताया कि वह अलग-अलग राज्यों से दिल्ली काम की तलाश में आए हैं और नांगलोई के आस पास के इलाकों में ही किराए पर मकान लेकर रहते हैं. वह रोजाना सुबह काम की तलाश में लेबर चौक पर आते तो हैं. लेकिन शाम तक इंतजार कर वह खाली हाथ वापस लौट जाते हैं.