दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: लगातार जारी है प्रवासी मज़दूरों का पलायन, देखिए ग्राउंड रिपोर्ट - वसंत कुंज

सैकड़ों की संख्या में जब मजदूर वसंत कुंज से निकले थे, तो चंद दूरी पर ही पुलिस के पिकेट थी. इन मजदूरों का आरोप है कि पुलिस वालों ने उन्हें ना सिर्फ रोका, बल्कि सभी को लाठियों से पीटा उसके बाद उन्हें वहीं से वापस कर दिया.

Labor migration continues during lockdown from Delhi
मजदूरों का पलायन

By

Published : May 14, 2020, 12:02 PM IST

नई दिल्लीःलॉकडाउन के इस दौर में तमाम सरकारें गरीब और मजदूरों के लिए दावे कर रही है, पर हकीकत यह है कि इन मजदूरों के पास समस्याएं जस-के-तस बनी हुई हैं और ये आज भी पलायन के लिए मजबूर हैं. इस समस्या पर ईटीवी भारत की टीम ने ग्राउंड जीरो पर जाकर जानकारी ली.

राजधानी से मजदूरों का पलायन जारी

सैकड़ों की संख्या में जब मजदूर वसंत कुंज से निकले थे, तो चंद दूरी पर ही पुलिस के पिकेट थी. इन मजदूरों का आरोप है कि पुलिस वालों ने उन्हें ना सिर्फ रोका, बल्कि सभी को लाठियों से पीटा उसके बाद उन्हें वहीं से वापस कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details