दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बजट पर कवि कुमार विश्वास बोले- भक्त इसे सदी का सबसे महान बजट बताएंगे

नई दिल्ली: मोदी सरकार ने अपना अंतरिम बजट पेश कर दिया है. केंद्र सरकार ने इस बार दो बहुत बड़े ऐलान किए हैं. टैक्स छूट की सीमा को सरकार ने 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख कर दिया. वहीं, किसानों को सालाना 6000 रुपये देने का ऐलान किया. आम आमदी पार्टी के विद्रोही नेता और कवि कुमार विश्वास ने इस पर प्रतिक्रिया दी है.

कुमार विश्वास

By

Published : Feb 1, 2019, 3:04 PM IST

बजट को लेकर उन्होंने लगातार चार ट्वीट किए. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'अब भक्त इसे सदी का सबसे महान बजट बताएंगे. विरोधी इस बजट को जानने-पढ़ने व चर्चा के बजाय आम आदमी और देश के खिलाफ बताएंगे! मीडिया-मुग़ल राजनैतिक पार्टियों और आकाओं से अपने खट्टे-मीठे संबंधों के स्वादानुसार ज्ञान बघारेगें! देश के हिसाब से तटस्थ व्याख्या करिए ना.'

इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया जिसमें सेना के बजट बढ़ाने को लेकर खुशी जताई. उन्होंने लिए. अहा! इसके लिए विशेष आभार पीयूष गोयल और पीएम इंडिया. इंडियन आर्मी आपके त्याग का प्रतिफल नहीं देश की और से कृतज्ञता-ज्ञापन मात्र है जय हिंद- जय हिंद की सेना.' वहीं टैक्स छूट की सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किए जाने पर कविराज ने लिखा, 'मध्यम वर्ग के लिए ये ऐलान ऐसे ही है जैसे वो पूछ रहे हों. How is the Josh ?'

ABOUT THE AUTHOR

...view details