नई दिल्ली: गर्भवती महिलाओं को अपनी सेहत के प्रति जागरूक करने और गर्भधारण के बाद होने वाले रोग 'प्रीक्लेम्पसिया' के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 22 मई को विश्व प्रीक्लेम्पसिया दिवस मनाया जाता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनियाभर में इस रोग के कारण गर्भवती महिलाओं और बच्चों की होने वाली मौत को कम करने के लिए इसे विश्व प्रीक्लेम्पसिया दिवस के रूप में मान्यता दी है.
सर गंगा राम अस्पताल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की वरिष्ठ डॉ. माला श्रीवास्तव ने बताया कि यह बीमारी महिलाओं में गर्भधारण के बाद शुरू होती है. इसका कारण हाई ब्लड प्रेशर और महिलाओं की पहले की पीढ़ियों में इसकी हिस्ट्री का होना होता है. यह बीमारी आमतौर पर महिलाओं को पहली बार गर्भधारण के दौरान होती हैं जो मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक होती है.
क्यों होती है बीमारी: डॉ. माला ने बताया कि जब बच्चा मां के गर्भ में आता है तो उसमें मां और बाप दोनों का अंश होता है. बच्चे के गर्भ में आने के बाद महिला के सारे ब्लड सेल्स खुलने चाहिए. लेकिन कई बार सारे ब्लड सेल्स नहीं खुल पाते हैं, जिसकी वजह से महिला का ब्लड प्रेशर बढ़ना शुरू हो जाता है. इससे बच्चे को उचित आहार नहीं मिल पाता है और बच्चे का विकास रुक जाता है. यह स्थिति मां और बच्चे दोनों के लिए खतरनाक होती है.
क्या हैं इसके लक्षण: ब्लड प्रेशर बढ़ना, वजन बढ़ना, घबराहट होना, सिरदर्द, पेट दर्द, चक्कर आना, शरीर में सूजन आना इत्यादि.