नई दिल्ली/गाजियाबाद:गणतंत्र दिवस पर हुई ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने आंदोलन से अलग होने का फैसला लिया है. किसान नेता वीएम सिंह ने ऐलान किया है कि राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन किसान आंदोलन से खुद को अलग कर रहा है.
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीएम सिंह के एलान के बाद गाजीपुर बॉर्डर आंदोलन स्थल पर बने वीएम सिंह के कार्यालय पर किसानों ने नारेबाजी की. इस दौरान किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि कानूनों की वापसी नहीं होगी तब तक दिल्ली से गांवों के लिए घर वापसी भी नहीं होगी.
इस दौरान गाज़ीपुर बॉर्डर से किसान आंदोलन कमेटी के प्रवक्ता/सदस्य जगतार सिंह बाजवा ने कहा