दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ख्याला इलाके में CCTV फुटेज की मदद से लुटेरे गिरफ्तार - ख्याला पुलिस लुटेरे गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना इलाके से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बदमाशों द्वारा एक ड्राइवर को लूटा जा रहा है. मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

khyala police arrest three crooks in raghuveer nagar loot incident with the help of cctv footage
CCTV फुटेज की मदद से लुटेरे गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2021, 11:55 AM IST

Updated : Jul 13, 2021, 2:49 PM IST

नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली के ख्याला थाना इलाके के रघुवीर नगर में बदमाशों द्वारा एक ड्राइवर से लूटपाट और विरोध करने पर पेंट उतारने के मामले का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ है. इसी बीच पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो सीसीटीवी में ड्राइवर के साथ लूटपाट करते नजर आ रहे थे.

डीसीपी उर्वीजा गोयल के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह उर्फ लक्की, दीपक उर्फ गोलू और आकाश के रूप में हुई है. तीनों दिल्ली के शिवाजी एनक्लेव के रहने वाले हैं. पूछताछ में पता चला कि लखविंदर पर चार और दीपक पर एक मामला चल रहा है.

CCTV फुटेज की मदद से लुटेरे गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः- दिल्ली पुलिस ने मेवाती गैंग का किया खात्मा, आखिरी सदस्य भी गिरफ्तार

आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से हुई. पुलिस टीम ने उनके पास से ड्राइवर से लूटा गया मोबाइल, कैश और बेल्ट बरामद किया है. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी भी जब्त कर ली गई है. बताया गया है कि लूटपाट 8-9 जुलाई की देर रात रघुवीर नगर इलाके में हुई थी.

ये भी पढ़ेंः- साइबर सेल ने ऑनलाइन ठग गिरोह का किया पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार

पीड़ित ने आरोप बताया था कि बदमाशों ने उसका मोबाइल और कैश तो लूटा ही, विरोध करने पर उसका पेंट भी उतार लिया और बेल्ट से पिटाई भी की. हलांकी बाद में बदमाशों ने ड्राइवर का पेंट वापस दे दिया था. जब मामले का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो गया, तो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से बदमाशों तक पहुंचने में आसानी हुई.

Last Updated : Jul 13, 2021, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details