नई दिल्ली:लॉकडाउन का असर अब राजधानी की बड़ी-बड़ी मार्केट में देखने को मिल रहा है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली की करोल बाग मार्केट का भी है. पिछले 5 दिनों में मार्केट के अंदर बिल्कुल भी चहल-पहल नहीं हुई. करोल बाग की मार्केट राजधानी दिल्ली की सबसे बड़ी मार्केट में से एक है. लोग यहां विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद चखने के लिए और शॉपिंग के लिए अक्सर आते थे. लेकिन इन दिनों ये मार्केट पूरी तरह से सुनसान पड़ी है.
लॉकडाउन के बाद करोल बाग मार्केट में सन्नटा ऑनलाइन ऑर्डर के लिए खुले रेस्टोरेंट
इक्का-दुक्का रेस्टोरेंट ऑनलाइन ऑर्डर के लिए जरूर खुले हैं. लेकिन पूरी मार्केट इस समय बंद है. साथ ही सरकार के जरिये लागू किए गए लॉकडाउन को लेकर दिशा-निर्देशों का भी मार्केट के अंदर भली-भांति तरीके से पालन होता हुआ नजर आ रहा है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो महामारी की शक्ल ले चुके कोरोनावायरस को देखते हुए सरकार द्वारा लिए गए लॉकडाउन के फैसले के बाद करोल बाग मार्केट में भी इन दिनों पूरे तरीके से सन्नाटा पसरा हुआ है. जहां मार्केट में पहले हजारों की संख्या में लोग देखने को मिलते थे.