दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बढ़ा लॉकडाउन : बंद पड़ा करोलबाग, पुलिस सड़कों पर तैनात - दिल्ली में लॉकडाउन

दिल्ली में लगे लॉकडाउन की वजह से एक बार फिर सब कुछ थम सा गया है. दौड़ती, भागती दिल्ली की रफ्तार पर ब्रेक सा लग गया है.

दिल्ली में लॉकडाउन
दिल्ली में लॉकडाउन

By

Published : Apr 25, 2021, 5:01 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली में लगे लॉकडाउन की वजह से जहां हजारों-लाखों की भीड़ होती थी, वहां आज सन्नाटा पसरा हुआ है. पुलिस की टीम रास्ते को वन-वे करके सख्ती से जांच में जुटी हुई है.

दिल्ली में लॉकडाउन

बंद पड़ा करोलबाग

ये है दिल्ली ही नहीं देश का सबसे बड़ा और भीड़ भाड़ वाला करोल बाग का इलाका. जहां आप देख सकते हैं, यहां जगह- जगह बेरिकेड और सिर्फ पुलिस की टीम नजर आ रही है. लॉकडाउन के बाद यहां सब कुछ बंद है. यहां आम दिनों में हजारों-लाखों की भीड़ लगी रहती थी, लेकिन अब की तस्वीरें सिर्फ सूनेपन की दास्तान सुना रही हैं और पुलिस तैनात होकर सख्ती से लॉकडाउन को लागू करने में लगी है.

पुलिस ने एक रास्ता किया बंद, दूसरे पर चेकिंग

तस्वीर में आप देख सकते हैं कि करोलबाग में जाने वाले एक तरफ के रास्ते को पुलिस ने बन्द कर दिया है और दूसरे रास्ते पर एसएचओ मनिंदर सिंह की टीम ने पुलिसकर्मियों की तैनाती करके पहरा लगा दिया है. जिससे हर आने जाने वाले पर नजर हो और सख्ती से जांच भी की जा सके.

शॉपिंग के लिए मशहूर, लेकिन हर तरफ फैला सन्नाटा

करोल बाग कई चीजों की शॉपिंग के लिए देश भर में जाना जाता है. चाहे वो कपड़ों की शॉपिंग हो या फिर मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए. हजारों की संख्या में यहां दिल्ली और दिल्ली के बाहर के लोग खरीदारी करने आते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से आज हर तरफ यहां सन्नाटा और खालीपन ही दिख रहा है. कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है. अगर हम अभी भी कोरोना के संक्रमण को गंभीरता से नहीं लेंगे तो मुमकिन है अभी लंबे समय तक दिल्ली ऐसी ही दिखेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details