नई दिल्ली/गाजियाबाद: सनातन धर्म में एकादशी का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसे में सावन महीने के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी कहते हैं. इस साल एकादशी का व्रत गुरुवार को रखा जाएगा. मान्यताओं के अनुसार, इस एकादशी का व्रत बेहद फलदाई होता है.
अध्यात्मिक गुरु और ज्योतिषाचार्य शिवकुमार शर्मा के मुताबिक, कामिका का अर्थ होता है कामनाओं को पूर्ण करने वाली. सावन के महीने की एकादशी भगवान विष्णु को बेहद प्रिय है. क्योंकि सावन का महीना भगवान शिव का महीना होता है. ऐसे में इसका महत्व और बढ़ जाता है. इस एकादशी पर भगवान शिव और भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से समस्त प्रकार के दोष से मुक्ति मिलती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
पूजा विधि: एकादशी के दिन प्रतकाल उठकर स्नान करें और साफ-सुथरे कपड़े पहने. घर के मंदिर में दीप जलाएं और भगवान विष्णु का गंगाजल से अभिषेक करें. एकादशी के व्रत का संकल्प करें. भगवान विष्णु का पूजा करें. विष्णु सहस्रनाम का जाप करें. दूध, दही, नैवेद्य आदि का भोग लगाएं. विष्णु सहस्रनाम, गोपाल सहस्रनाम, ॐ नमः भगवतेः वासुदेवाय आदि का जाप करें.