नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में चोरों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. थाना सिहानी गेट क्षेत्र अंतर्गत पॉश इलाके नेहरू नगर में फैक्ट्री मालिक के घर में घुसकर कच्छा बनियान गैंग ने तीस लाख से अधिक की चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. चोरी की घटना को अंजाम देते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. घटना का सीसीटीवी सामने आया है. घटना के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी समेत अन्य साक्ष्यों के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.
सीसीटीवी में पांच लोग घर से बाहर निकलते दिखाई दे रहे हैं. सभी ने अपनी पहचान को छुपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांध रखा है. एक आदमी के पीठ पर बैग टंगा हुआ है. सभी ने पैरों में जूते चप्पल नहीं पहन रखे हैं, जिससे किसी प्रकार की कोई आहट ना हो. सभी ने ऊपर कच्छा बनियान पहन रखी है, जबकि नीचे शॉर्ट्स पहने हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक, बदमाश नंगे पांव घर की दीवार फांद कर घर के अंदर दाखिल हुए. घर के अंदर घुसने के लिए बदमाशों ने खिड़की की जाली काटकर खिड़की की ग्रिल निकाल ली. चोरों ने बेहद खामोशी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया, जिससे घर में मौजूद लोगों को घर में माजूद चोरों का पता नहीं लग पाया. चोरों ने घर में मौजूद चार लोगों को उनके कमरों की कुंडी लगा कर बाहर से बंद कर दिया. बहुत ही शातिर अंदाज में चोर घर में रखा कैश, ज्वेलरी और महंगी घड़ियां लेकर फरार हो गए.