दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ज्वालापुरी निवासियों को जल्द मिलेगा सामुदायिक भवन का तोहफा - विधायक रघुविंदर शोकीन समुदायिक भवन

नांगलोई विधानसभा के ज्वालापुरी निवासियों को अब जल्द ही सामुदायिक भवन का तोहफा मिलने जा रहा है. इस सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लेने के लिए विधायक रघुविंदर शोकीन आज आर ब्लॉक में पहुंचे.

community-building nangloi
सामुदायिक भवन नांगलोई विधानसभा

By

Published : Feb 27, 2021, 8:39 PM IST

नई दिल्ली:नांगलोई विधानसभा के ज्वालापुरी में इस सामुदायिक भवन का निर्माण पिछले 4 सालों से चल रहा था. विधायक रघुविंदर शोकीन ने कहा कि अब लगभग एक से डेढ़ महीने में यह सामुदायिक भवन बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा, जिसके बाद ज्वालापुरी के निवासी सामुदायिक भवन का लाभ उठा सकेंगे.

देखिए रिपोर्ट.
तीन बार MLA फंड से भी दी जा चुकी है सहायता राशिविधायक रघुविंदर शोकीन ने बताया कि सामुदायिक भवन बनवाने के लिए एमसीडी को तीन बार एमएलए फंड से भी रुपये दिए गए हैं, जिससे जल्द से जल्द सामुदायिक भवन का निर्माण पूरा हो सके और ये ठीक उसी तरह बनकर तैयार हो जैसी इसकी रूपरेखा तय की गई थी.

पढ़ें-पश्चिम विहारः पैसेंजर की कमी से परेशान ऑटो चालक


आसपास के क्षेत्र के लोगों को मिलेगा लाभ
विधायक रघुविंदर शोकीन ने कहा कि सामुदायिक भवन के बनकर तैयार होने के बाद ज्वालापुरी के साथ-साथ इसके आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा.
पढ़ें-MCD उपचुनाव 2022 का ट्रेलर, बताएगा दिल्ली किसकी !

ABOUT THE AUTHOR

...view details