दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

10वीं से लेकर पीएचडी तक के अभ्यर्थियों के लिए बंपर नौकरियां, जानें आवेदन और आखिरी तारीख से लेकर सबकुछ

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कई विभागों में बंपर नौकरियों के अवसर आए हैं. जैसे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और डी पदों पर कुल 3932 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. वहीं कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के 900 पदों पर भर्तियां निकली है. आइए जानते हैं उन वेकेंसी के बारे में सबकुछ. (Top 5 Job Vacancy)

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 8, 2022, 5:57 AM IST

नई दिल्लीः सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए आज फिर हम टॉप-5 जॉब वैकेंसी (Top 5 Job Vacancy) की जानकारी लेकर आए हैं. विभिन्न विभागों में बंपर भर्तियां निकली है. जैसे इलाहाबाद हाई कोर्ट में ग्रुप सी और डी के 3932 पदों पर भर्तियां निकली है. वहीं कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के 900 पदों पर जबकि एनटीपीसी लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर के 864 पदों पर भर्तियां आई हैं. आइए जानते हैं टॉप-5 जॉब वैकेंसी (TOP 5 Jobs Vacancy) के डिटेल्स.

1.इलाहाबाद हाईकोर्ट में ग्रुप सी और डी के 3932 पदों पर निकली भर्ती

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ग्रुप सी और डी पदों पर कुल 3932 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in के जरिए कर सकते हैं.

वैकेंसी डिटेल्सः स्टेनोग्राफर ग्रेड सी- 11,86 पद (हिन्दी स्टेनोग्राफर के 881 और इंग्लिश स्टेनोग्राफर के 305 पद)

जूनियर असिस्टेंट- 1021 पद

ड्राइवर- 26

अन्य ग्रुप डी- 1699

आवेदन की शुरुआती तारीख: 30 अक्टूबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख: 13 नवंबर 2022

योग्यताःस्टेनोग्राफर ग्रेड 3 पदों के लिए ग्रेजुएशन के साथ स्टेनोग्राफर में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होल्डर कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. साथ ही हिन्दी और इंग्लिश में 25 व 30 शब्द प्रति मिनट की टाइपराइटिंग स्पीड होनी चाहिए.

आवेदन फीसःउम्मीदवारों को 100 रुपए फीस देना होगी. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इसमें छूट दी गई है. वहीं कुछ पदों के लिए आवेदन शुल्क 800 रुपए है.

2.कोलफील्ड्स लिमिटेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के 900 पदों पर भर्ती

कोल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडरी कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL) ने आईटीआई अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए भर्ती निकाली है. नोटिस के अनुसार, वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड में ट्रेड या आईटीआई अप्रेंटिसशिप की 900 वैकेंसी है. इसमें आईटीआई पास के लिए ट्रेड अप्रेंटिस की 840 जबकि फ्रेशर ट्रेड अप्रेंटिस की 60 वैकेंसी है.

आवेदन की शुरुआती तारीख: 7 नवंबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख: 22 नवंबर 2022

शैक्षणिक योग्यताः सिक्योरिटी गार्ड- 10वीं पास.

अन्य- 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की डिग्री.

आयु सीमाःउम्मीदवारों की उम्र 22 नवंबर 2022 को कम से कम 18 साल और अधिकतम 25 साल होनी चाहिए.

स्टाइपेंडः एक साल आईटीआई- 7700 रुपये प्रति माह

दो साल आईटीआई-8050 रुपये प्रति माह

फ्रेशर- 6000 रुपये प्रति माह

कैसे करें आवेदनःउम्मीदवार www.apprenticeshipindia.org पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की वेबसाइट http://www.westerncoal.in/index1.php पर जाकर आवेदन करें.

3. एनटीपीसी लिमिटेड में ग्रेजुएट इंजीनियर के 864 पदों पर निकली भर्ती

एनटीपीसी लिमिटेड ने विभिन्न विभागों में इंजीनियरिंग एग्जीक्यूटिव ट्रेनी के तौर पर ग्रेजुएट इंजीनियर की भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. कंपनी द्वारा इलेक्ट्रिकल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंस्ट्रूमेंटेशन, सिविल और माइनिंग में कुल 864 ईईटी की भर्ती की जानी है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2022 के आधार पर किया जाएगा.

आवेदन की शुरुआती तारीख: 28 अक्टूबर 2022

आवेदन की आखिरी तारीख: 11 नवंबर 2022

योग्यताः उम्मीदवारों को वैकेंसी से सम्बन्धित विषय में फुल-टाइम इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी डिग्री न्यूनतम 65 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 55 फीसदी तय है. इसके साथ ही, उम्मीदवारों को गेट 2022 परीक्षा में पास होना जरूरी है.

आवेदन शुल्कः आवेदन शुल्क 300 रुपये है, जिसका भुगतान उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा. हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग उम्मीदवारों व सभी कैटेगरी की महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा नहीं करना है.

कैसे करें आवेदनः उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, careers.ntpc.co.in पर भर्ती सेक्शन में एक्टिव किए जाने वाले लिंक के माध्यम से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.

4. MPPEB में आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के 305 पदों पर निकली भर्ती

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर के पद पर भर्ती निकाली है. एमपी व्यापमं की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, आईटीआई ट्रेनिंग ऑफिसर पद पर कुल 305 वैकेंसी है. ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 15 नवंबर 2022 है.

सिलेक्शन प्रोसेसः लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और मेडिकल टेस्ट

परीक्षा की तारीखः 16 दिसंबर 2022

सैलरीः पे लेवल-8, 9300-34800/-प्लस 32800 रुपये ग्रेड पे+ भत्ते सहित अन्य सुविधाएं मिलेंगी.

योग्यताः उम्मीदवारों को ग्रेजुएट/12वीं पास/आईटीआई पास होना चाहिए.

ऐसे करें आवेदनः इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर करना है.

ये भी पढ़ेंः Top 5 Jobs Vacancy: इन विभागों में निकली है 3000 पदों पर वेकेंसी, जानें आवेदन और आखिरी तारीख से लेकर सबकुछ

5. डीयू के माता सुंदरी कॉलज फॉर वीमेन में 96 पदों पर निकली भर्ती

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध माता सुंदरी कॉलेज फॉर वीमेन ने भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके अनुसार विभिन्न विभागों के लिए प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर है.

योग्यताः मास्टर्स डिग्री, बेहतर कम्यूनिकेशन स्किल जरूरी.

आवेदन फीसःओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है.

सैलरीः57,700 रुपये प्रतिमाह.

कैसे करें आवेदनः उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mscw.ac.in पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details