नई दिल्ली:सेंट्रल जोन के डीसीपी और दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा के साथ प्रदर्शनकारियों की तरफ से प्रतिनिधि मंडल की वार्ता जारी है. इस प्रतिनिधिमंडल में वृंदा करात, डूटा के अध्यक्ष राजीव रे और कुछ प्रोफेसर शामिल हैं. वार्ता के बीच से बाहर निकले राजीव रे से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
'पुलिस के सामने रखी मांगें'
राजीव रे ने कहा कि उन्होंने पुलिस के सामने अपनी मांगे रखी की है कि जितने घायल छात्र, शिक्षक हैं, उन्हें बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. साथ ही जो इस हमले के दोषी हैं. उन पर तत्काल एफआईआर दर्ज हो और एक प्रतिनिधिमंडल को जेएनयू और एम्स ट्रामा सेंटर भेजा जाए.