नई दिल्ली:जेएनयू में हुए बवाल का डीयू के टीचर्स ने भी विरोध किया है. साथ ही जेएनयू में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की है. इसी जेएनयू छात्रों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर डीयू के प्रोफेसर भी आईटीओ पर इकट्ठा हुए.
JNU बवाल: ITO पर पहुंचे DU के प्रोफेसर, ABVP पर लगाया आरोप
जेएनयू में हुए हिंसा का विरोध करते हुए आटीओ पर डीयू के प्रोफेसर भी पहुंचे और जेएनयू हिंसा की कड़ी निंदा की. जेएनयू में हुए बवाल पर डीयू के प्रोफेसर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ये हमला जेएनयू में मौजूद एबीवीपी के छात्रों ने किया है.
डीयू प्रोफेसर ने एबीवीपी पर लगाया आरोप
जेएनयू में हुए बवाल पर दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि ये हमला जेएनयू में मौजूद एबीवीपी के छात्रों ने किया है. वो छात्र बाहर से गुंडे लाए और उन्होंने एक-एक छात्र को चिन्हित करके हिंसा का निशाना बनाया.
DU के प्रोफेसर ने हिंसा की कड़ी निंदा की
दिल्ली विश्वविद्यालय की लेक्चरार डॉक्टर नजमा रहमानी ने कहा कि जेएनयू के छात्रों पर लगातार ये आरोप लगा रहे है. उन्हें टुकड़े-टुकड़े गैंग का नाम दिया गया. वो ये चाहते है कि जो हमारे साथ नहीं है. उसे हम देशद्रोही साबित कर देंगे और एक के बाद एक पहले जेएनयू, फिर जामिया और अलीगढ़ के छात्रों को निशाना बनाया गया.