दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU: कुलपति ने की छात्रों से मुलाकात, पुलिस अभी भी मौजूद - जेएनयू हिंसा

जगदीश कुमार ने छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से कैंपस की स्थिति से लेकर रजिस्ट्रेशन सहित सभी पहलू पर बात की लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस दौरान कोई जेएनयू छात्रसंघ का पद अधिकारी मौजूद नहीं था.

JNU Vice Chancellor met students
वीसी ने की छात्रों से मुलाकात

By

Published : Jan 11, 2020, 3:09 PM IST

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा के बाद आखिरकार कुलपति प्रो एम. जगदीश कुमार ने छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से कैंपस की स्थिति से लेकर रजिस्ट्रेशन सहित सभी पहलू पर बात की लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस दौरान कोई जेएनयू छात्रसंघ का पद अधिकारी मौजूद नहीं था. बता दें कि इस मुलाकात में दर्जन भर छात्र मौजूद रहे थे.

वीसी ने की छात्रों से मुलाकात
वहीं इस मुलाकात के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक छात्रों ने कुलपति से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हॉस्टल के बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए बात कही है. इस अलावा उन्होंने हिंसा के बाद हॉस्टल छोड़कर गए छात्रों से वापस आने का आवाहन किया है. यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चली थी.
जेएनयू
बता दें कि विंटर सेमेस्टर के लिए छात्र रजिस्ट्रेशन 12 जनवरी तक करा सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details