JNU: कुलपति ने की छात्रों से मुलाकात, पुलिस अभी भी मौजूद - जेएनयू हिंसा
जगदीश कुमार ने छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से कैंपस की स्थिति से लेकर रजिस्ट्रेशन सहित सभी पहलू पर बात की लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस दौरान कोई जेएनयू छात्रसंघ का पद अधिकारी मौजूद नहीं था.
वीसी ने की छात्रों से मुलाकात
नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में रविवार को हुई हिंसा के बाद आखिरकार कुलपति प्रो एम. जगदीश कुमार ने छात्रों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने छात्रों से कैंपस की स्थिति से लेकर रजिस्ट्रेशन सहित सभी पहलू पर बात की लेकिन गौर करने वाली बात है कि इस दौरान कोई जेएनयू छात्रसंघ का पद अधिकारी मौजूद नहीं था. बता दें कि इस मुलाकात में दर्जन भर छात्र मौजूद रहे थे.