दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः झंडेवालान मंदिर की ओर से गरीब लोगों को खिलाया जा रहा खाना

लॉकडाउन के स्थिति में गरीब लोगों की मदद के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर की तरफ से भी खाने का इंतजाम किया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरी सावधानी बरती जा रही है.

Jhandewalan temple giving food to poor people in lockdown situation
झंडेवालान मंदिर दिल्ली

By

Published : Apr 1, 2020, 8:33 PM IST

नई दिल्लीःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. वहीं कोई भी मजदूर भूखा ना सोए, इसके लिए जगह-जगह लोग खाना खिला रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर की तरफ से भी लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जा रहा है. मंदिर परिसर में खाना के पैकेट लोगों को दिया जा रहा है.

झंडेवालान मंदिर की ओर से गरीब लोगों को खिलाया जा रहा खाना

इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी पूरी सावधानी बरती जा रही है. एक 1 मीटर की दूरी पर लोगों को खड़ा कर, उनके हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाया जा रहा है. मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक यह पैकेट बांटे जा रहे हैं. वहीं रात में 11:00 बजे तक पैकेट बांटा जाता है.

गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ, जब नवरात्रों में दिल्ली के सभी बड़े छोटे मंदिर बंद हैं. झंडेवालान मंदिर को भी बंद रखा गया है, जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों को भी मंदिर की तरफ से रद्द कर दिया गया है. केवल भोजन की व्यवस्था लोगों के लिए की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details