नई दिल्लीःकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. वहीं कोई भी मजदूर भूखा ना सोए, इसके लिए जगह-जगह लोग खाना खिला रहे हैं. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर की तरफ से भी लोगों के लिए खाने का इंतजाम किया जा रहा है. मंदिर परिसर में खाना के पैकेट लोगों को दिया जा रहा है.
लॉकडाउनः झंडेवालान मंदिर की ओर से गरीब लोगों को खिलाया जा रहा खाना
लॉकडाउन के स्थिति में गरीब लोगों की मदद के लिए दिल्ली के प्रसिद्ध झंडेवालान मंदिर की तरफ से भी खाने का इंतजाम किया जा रहा है. साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए पूरी सावधानी बरती जा रही है.
इस दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए भी पूरी सावधानी बरती जा रही है. एक 1 मीटर की दूरी पर लोगों को खड़ा कर, उनके हाथ सैनिटाइजर से साफ करवाया जा रहा है. मंदिर प्रशासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सुबह 10:00 बजे से 2:00 तक यह पैकेट बांटे जा रहे हैं. वहीं रात में 11:00 बजे तक पैकेट बांटा जाता है.
गौरतलब है कि ऐसा पहली बार हुआ, जब नवरात्रों में दिल्ली के सभी बड़े छोटे मंदिर बंद हैं. झंडेवालान मंदिर को भी बंद रखा गया है, जिसमें किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने की अनुमति नहीं है. इसके साथ ही सभी कार्यक्रमों को भी मंदिर की तरफ से रद्द कर दिया गया है. केवल भोजन की व्यवस्था लोगों के लिए की जा रही है.