दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Akshaya Tritiya 2023: दिल्ली में उम्मीद से कम रहा कारोबार, पिछले साल से 50% कम का बाजार - अक्षय तृतीया

दिल्ली के सर्राफा बाजारों में अक्षय तृतीया पर लोगों ने महंगाई के चलते हल्के आभूषणों की खरीदारी की. यही वजह है कि पिछले साल के मुकाबले इस बार का कारोबार 50 प्रतिशत तक कम रहा.

दिल्ली में उम्मीद से कम रहा कारोबार
दिल्ली में उम्मीद से कम रहा कारोबार

By

Published : Apr 22, 2023, 10:30 PM IST

नई दिल्लीःअक्षय तृतीया पर शनिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखी गई. बावजूद उसके सोने का भाव बढ़ने के कारण कारोबार पिछले साल के मुकाबले 50 प्रतिशत तक कम रहा. कूंचा महाजनी स्थित द बूलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन दिल्ली के अध्यक्ष योगेश सिंघल ने बताया कि अक्षय तृतीया पर दिल्ली में करीब 250 करोड़ रुपये का अनुमानित कारोबार रहा. उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया पर इस बार सोने का रेट अधिक होने के चलते लोगों ने खरीदारी में कम रुचि दिखाई.

महंगाई के चलते हल्के आभूषणों की खरीदारी

ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि अक्षय तृतीया सनातनियों का बड़ा त्योहार है. दीपावली, धनतेरस के बाद सोने-चांदी की सबसे बड़ी बिक्री का पर्व अक्षय तृतीया है. ग्राहक आने वाली सहालग की खरीदारी भी अक्षय तृतीया से ही की जाती है. लगातार तीन वर्ष से कोरोना की मार झेल रहे सर्राफा बाजारों को इस अक्षय तृतीया पर संजीवनी का अनुमान था, किंतु लगातार बढ़ते भावों ने व्यापारियों को मायूस कर दिया.

दिल्ली में पिछले साल से 50% कम रहा कारोबार

35 से 40 प्रतिशत तक बिक्री कम: पंकज अरोड़ा ने बताया कि पिछली अक्षय तृतीया के मुकाबले इस बार बाजार करीब 35 से 40 प्रतिशत तक बिक्री कम रही है. पहली अप्रैल से बही खातों के नियमों में सख्ती, हॉलमार्क के नियमों में बदलाव और सोने-चांदी की महंगी कीमतें बाजार को बढ़ने नहीं दे रही हैं. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले अबकी सोने का भाव 23 प्रतिशत तक अधिक है. लोगों के पास बजट नहीं है. इस वजह से कारोबार भी कम रहा है.

ये भी पढ़ें:International Dance Day: दिल्ली में पद्मश्री रंजना गौहर की शिष्यों ने किया कथक का अदभुत प्रस्तुतिकरण

दिल्ली में आज का सोने का भाव:अरोड़ा ने बताया कि पिछले साल अक्षय तृतीया पर 24 कैरट सोने का भाव 50808 रुपये प्रति दस ग्राम था. जबकि इस साल यह भाव 61500 रुपये है और चांदी का भाव 76500 रुपये है. कुछ ज्वैलर्स ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑफर भी दे रहे हैं, किंतु फिर भी लोग बाजारों से दूरी बनाए हुए हैं. दिल्ली में 22 कैरट सोने का रेट आज 55200 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरट का रेट 47000 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा.

ये भी पढ़ें:Akshaya Tritiya 2023: दिल्ली के सर्राफा बाजारों में रही रौनक, महंगाई के चलते हल्के आभूषणों की मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details