नई दिल्ली: जमीयत उलेमा हिन्द के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. ईटीवी भारत से बात करते हुए मौलाना अब्दुल राजिक ने कहा कि अभी हम सर्वे कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे हैं और सब की शांति और मुहब्बत का पैगाम दे रहे हैं.
जमीयत उलेमा के प्रतिनिधिमंडल ने किया हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा - Jamiat Ulema's delegation
जमीयत उलेमा हिन्द के एक प्रतिनिधि मंडल ने आज उत्तर पूर्वी दिल्ली के हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया, ईटीवी भारत से बात करते हुए मौलाना अब्दुल राजिक ने कहा कि अभी हम सर्वे कर रहे हैं, लोगों से मिल रहे है और सब की शांति और मुहब्बत का पैगाम दे रहे हैं.
उन्होंने कहा कि जिन्होंने नफरत फैलाई, अपने फायदे के लिए उनके खिलाफ क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. वो चाहे किसी भी धर्म से हों चाहे पुलिसकर्मी हों. उन्होंने कहा कि हमारे पास ऐसी कई वीडियो है जिसमें पुलिस भी हिंसा करती दिख रही है. हमने वो वीडियो पुलिस के विशिष्ट अधिकारियों के सामने रखी है. हमें उम्मीद है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि अभी जमीयत सर्वे कर रही है. जमीयत उनकी हर तरह से मदद करेगी. हम लोग एक रिपोर्ट बना कर अध्यक्ष के सामने रखेंगे फिर वो फैसला करेंगे कि किसकी कितनी मदद करनी है.
राजिक ने कहा कि फिलहाल जमीयत ऐसे लोगों के लिए राशन का इंतज़ाम कर रही है. जो हिंसा की वजह से अपने घरों को छोड़ चुके हैं. उनके लिए खाने और रहने की व्यवस्था की जा रही है. हम समाज के सभी लोगों के लिए काम करते आये हैं और जो लोग भी हिंसा पीड़ित है उन सब की मदद की जाएगी.