दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जाफरपुर पुलिस ने चोरी की बाइक और शराब सहित 2 को पकड़ा - जाफरपुर शराब तस्कर गिरफ्तार

द्वारका जिले की जाफरपुर कलां थाने की पुलिस टीम ने लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब की 24 बोतलें भी बरामद की है.

jafarpur police arrested 2 liquor smuggler
जाफरपुर से शराब तस्कर गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2021, 3:10 AM IST

नई दिल्लीः द्वारका जिले की जाफरपुर कलां थाने की पुलिस टीम ने लॉकडाउन के दौरान शराब तस्करी के मामले का खुलासा किया है और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार इनके पास से शराब की 24 बोतलें भी बरामद की गई है.

जाफरपुर से शराब तस्कर गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार जाफरपुर कलां थाना के कॉन्स्टेबल संदीप और विजेंदर इलाके में पैट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान संदिग्ध लग रहे बाइक सवार को जांच के लिए रोका. जांच पर उनके पास से 24 बोतल शराब बरामद की गई.

यह भी पढ़ेंः-छावला: प्रॉपर्टी डीलर की हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख का इनाम था घोषित

पूछताछ में पुलिस को बाइक के भी चोरी का होने का पता चला. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शराब सहित बाइक को जब्त कर दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों की पहचान उजवा गांव के पंकज और दीपांशु के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details