नई दिल्ली: करोड़ों रुपए की ठगी करने वाला महाठग सुकेश चंद्रशेखर जेल में रहने के बावजूद किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है और पत्र लिखना तो उसकी आदतों में शुमार हो गया है. अब सुकेश चंद्रशेखर ने अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडीस के जन्मदिवस (11 अगस्त) पर जानवरों के लिए काम करने वाली संस्था 'पेटा' को 11 करोड़ रुपए का डोनेशन दिया है.
जैकलिन फर्नांडिस के जन्मदिन पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 'PETA' को दिया 11 करोड़ का डोनेशन - जैकलिन का जानवरों के प्रति प्रेम
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस के जन्मदिन पर महाठग सुकेश चंद्रशेखर ने 'PETA' को 11 करोड़ रुपए का दान दिया है. उसने कहा कि वह जैकलिन के जानवरों के प्रति प्रेम और समर्पण को देखते हुए पेटा को यह धनराशि देने का फैसला किया.
जन्मदिन पर PETA को उपहार: सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के माध्यम से पेटा को लिखे पत्र में कहा कि जैकलिन को जानवरों से बहुत प्यार है. वह उनके लिए शेल्टर होम बनाना चाहती है. उसके जन्मदिन के उपलक्ष्य में उपहार के रूप में यह राशि दे रहा हूं. उसने लिखा है कि उसकी इस महल से जैकलिन को काफी खुशी मिले्गी. सुकेश ने पेटा को लिखे पत्र में यह भी कहा कि वह पेटा को शेल्टर होम बनाने के लिए अगले 5 सालों तक 2 करोड़ रुपए प्रति वर्ष मेंटेनेंस के लिए भी देता रहेगा. उसने अनुरोध किया है कि पेटा इस राशि से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शेल्टर होम बना सकता है और उसमें जानवरों को रख सकता है.
वैध स्रोतों से दिया डोनेशन: सुकेश चंद्रशेखर ने आगे पत्र में लिखा है कि वह पेटा को यह राशि अपनी आय के वैध स्रोतों से दे रहा है. इस राशि पर वह सरकार को टैक्स भी देता है. अपने एनजीओ और फाउंडेशन की ओर से वह संस्था को यह राशि दे रहा है. इस राशि का उसके खिलाफ चल रहे विभिन्न केस से कोई संबंध नहीं है. यह धनराशि पूरी तरह से टैक्सेबल है. उसने लिखा है कि जानवरों के प्रति जैकलिन के प्रेम और समर्पण को देखते हुए उसने पेटा को यह धनराशि देने का फैसला किया है.