नई दिल्ली: राजधानी में विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं. अगले दो से तीन महीने में चुनावी तारीख भी सामने आ जाएंगी. लेकिन आखिर चांदनी चौक विधानसभा चुनाव का सबसे बड़ा मुद्दा लोगों के लिए क्या है. इस बावत ईटीवी भारत ने विधानसभा के कई इलाकों का जायजा लेकर लोगों की परेशानियों और उनका प्रमुख मुद्दा जाना.
70 दिन 70 मुद्दे: ईटीवी भारत की खास सीरीज आपको बता दें कि चांदनी चौक बेहद ही घनी आबादी वाला क्षेत्र है. संकरी गलियां और बड़े थोक बाजार होने के चलते यह इलाका हमेशा ही व्यस्त रहता है. लंबे समय से दुकानदार भी जाम की समस्याओं को लेकर अपनी शिकायतें अधिकारियों और नेताओं को गिनाते हुए आए हैं. लेकिन जमीनी हकीकत पर पिछले 5 साल में इससे भी लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है.
चांदनी चौक में अक्सर लगा रहता है जाम चाहे बात रेजिडेंशियल एरिया की हो या फिर इंडस्ट्रियल एरिया की. दोनों ही जगह लोग सुबह-शाम ही नहीं बल्कि दिन में भी यहां जाम में घंटों फंसे रहते हैं.
पार्किंग ना होना है सबसे बड़ी समस्या
आपको बता दें कि चांदनी चौक इलाके में घनी आबादी के साथ-साथ यहां पर काफी बड़े बाजार हैं. ऐसे में यहां बड़े ट्रक भी आते हैं. जो कि मुख्य सड़क पर खड़े होते हैं. ऐसे में मुख्य मार्गों पर अत्यधिक जाम रहता है, वहीं रेजिमेंट की बात करें तो वह पार्किंग एरिया ना होने के चलते लोग सड़कों पर वाहन खड़े करते हैं.
चांदनी चौक में पार्किंग है बड़ी समस्या जोकि जाम का मुख्य कारण बनता है ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर चांदनी चौक में पार्किंग की सुव्यवस्थित व्यवस्था हो तो लोगों को इससे राहत मिल सकती है. उनका कहना है कि चौराहों पर खड़े होने वाले वाहनों के लिए पुलिस भी कोई उचित कदम नहीं उठाती है.
फिलहाल चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र का सबसे बड़ा मुद्दा लोगों को जाम से निजात मिलना है. क्योंकि यहां संकरी गलियों में लोग रहते हैं. हर घर में वाहन तो है, लेकिन उन्हें खड़े करने का स्थान नहीं है. ऐसे में गली, नुक्कड़ और चौराहों के आसपास वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती है. जोकि जाम का मुख्य कारण है. देखने वाली बात होगी कि विधानसभा चुनाव में जहां आम जनता जाम से निजात दिलाने के लिए गुहार लगा रही है. तो वहीं बीजेपी आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का चुनावी मुद्दा क्या रहता है.