नई दिल्ली : आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट में आरोपित सरला गुप्ता और पीसी गुप्ता के उपस्थित न होने के कारण इन पर आरोप तय करने की बहस 25 अगस्त तक के लिए टल गई. आरोपितों की ओर से पेश वकील गर्वित सोलंकी ने कोर्ट में दोनों आरोपितों के उपलब्ध न होने की जानकारी दी और कोर्ट से मामले में अगली तारीख देने की की मांग की. आरोपी राकेश गोंगिया के कोर्ट में उपस्थित होने से उसके आरोपों को लेकर बहस की गई.
जानें एक महीने के केस अपडेट: मामले को लेकर इससे पहले सात अगस्त को आरोपी राकेश सक्सेना और भूपेंद्र कुमार अग्रवाल पर आरोप तय करने को लेकर बहस हुई थी. पेशी के लिए राकेश सक्सेना की ओर से एडवोकेट संजय एबॉट थे, जबकि सीबीआई की ओर से वरिष्ठ लोक अभियोजक (एसपीपी) डीपी सिंह पेश हुए थे. बहस के बाद विशेष सीबीआई जज गीतांजलि गोयल ने मामले की अगली सुनवाई 16 अगस्त तय कर दी थी. इससे पहले आईआरसीटीसी घोटाला मामले में पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर 30 जुलाई को बहस पूरी हो गई थी.
इसके बाद कोर्ट ने सात अगस्त को दो आरोपी राकेश सक्सेना और भूपेंद्र कुमार अग्रवाल पर आरोप तय करने के लिए बहस की तारीख तय की थी. 30 जुलाई को बहस के दौरान कोर्ट में दलील पेश करते हुए लालू प्रसाद यादव के वकील ने कहा था कि सीबीआई के पास मामले में कोई ठोस सबूत नहीं है, जिससे यह साबित किया जा सके कि लालू यादव ने किसी को आईआरसीटीसी का टेंडर दिलाने में कोई भूमिका निभाई थी. लालू के वकील ने कहा कि हाई प्रोफाइल मामलों में सीबीआई को पुख्ता सबूतों के साथ आना चाहिए. वहीं, सीबीआई के वकील ने कहा आईआरसीटीसी का टेंडर दो अन्य फर्मों को दिलाने के लिए नीति बदलने में लालू यादव की भूमिका थी. .