नई दिल्ली: अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों (illegally living africans in delhi) की पकड़ के लिए दिल्ली पुलिस लगातार इनकी जांच और पूछताछ में लगी रहती है. इसी क्रम में उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से इलाके में रह रहे दो नायजीरियनों को पकड़ा है.
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार इन्हें एएसआई प्रवीण और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम ने पकड़ा है. इनकी पहचान जैमिना ओकेचुकवुन्निगाइड और राफेल नुबे मदुबुघा के रूप में हुई है. ये दोनों नाइजीरिया के रहने वाले हैं और उत्तम नगर में किराए पर रह रहे थे.
पुलिस ने पट्रोलिंग के दौरान इलाके में घूम रहे अफ्रिकनों से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की लेकिन वो भारत मे रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाए. दोनो का वीजा एक्सपायर हो चुका था और ओवर स्टेइंग को ले कर कोई सपोर्टिव डाक्यूमेंट्स भी नहीं दे पाए. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.