दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

International Yoga Day 2023: गाजियाबाद में शुरु हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह, 800 लोगों ने किया योग - DELHI NCR NEWS

गाजियाबाद में गुरुवार से अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत हो गई है. इस दौरान स्कूल कॉलजों सहित शहर के कई जगहों पर योगाभ्यास कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. योग सप्ताह का समापन 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन होगा.

गजियाबाद में शुरु हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह
गजियाबाद में शुरु हुआ अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह

By

Published : Jun 15, 2023, 8:27 PM IST

Updated : Jun 15, 2023, 11:06 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में गुरुवार, 15 जून से अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह की शुरुआत हो गई है. योग सप्ताह के दौरान गाजियाबाद के सरकारी- गैर सरकारी संस्थानों, स्कूल कॉलेज, आरडब्लूए आदि ने कार्यक्रमों का आयोजन कर योगाभ्यास किया. 21 जून को योग सप्ताह का समापन होगा. जिला प्रशासन ने गाजियाबाद के मोहन नगर स्थित कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज में योग कार्यक्रम आयोजित कर अंतरराष्ट्रीय योग सप्ताह कि जिले में शुरुआत की. कार्यक्रम में महापौर सुनीता दयाल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई.

महापौर ने योग को अपनाने की अपील की: योग महापौर गाजियाबाद सुनीता दयाल ने प्रधानमंत्री को विश्व पटल पर भारत को योग गुरु के रूप में सम्मान दिलाने हेतु श्रेय दिया. महापौर ने योग को नित्य जीवन में अपनाने की अपील की. उन्होंने स्वस्थ शरीर को सफल जीवन की सफलता की प्रथम सीढ़ी बताया. उद्घाटन समारोह को उत्सव का रूप प्रदान करते हुए उत्तर प्रदेश योग एसोसिएशन के छात्र छात्राओं ने योग नृत्य के माध्यम से वंदे मातरम की प्रस्तुति दी.

800 से अधिक लोगों ने किया योग:योगाचार्य डॉ. यश पाराशर ने योग कराया. लगभग एक घंटे तक चले इस योग सत्र में 800 से अधिक छात्र-छात्राओं, युवाओं, अधिकारियों और शहर के जिम्मेदार नागरिकों ने योग किया. कार्यक्रम के अंतिम चरण में योग नृत्य प्रस्तुति देने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं योग गुरु को सम्मानित किया गया. योगाचार्य डॉ. यश पाराशर ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है, इसलिए हम सबकी पहली जिम्मेदारी "स्वस्थ शरीर- निरोगी काया" के प्रति होनी चाहिए. स्वस्थ व्यक्ति समाज के विकास में भी ऊर्जावान होकर कार्य कर सकता है, इसलिए योगसाधना के लिए निरंतर अभ्यास आवश्यक है. हमें इसे दैनिक जीवन में अपनाना चाहिए.

इसे भी पढ़ें:रोज आधा घंटा योग करने से कई समस्याएं हो जाएंगी दूर, AIIMS के रिसर्च में आया सामने

बता दें कि गाजियाबाद के सभी संस्थान और समस्त सरकारी कार्यालयों में योग का आयोजन किया जाना है. मुख्य विकास अधिकारी ने नगर पालिका एवं नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा कि वह भी यह सुनिश्चित करें कि समस्त नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में योगाभ्यास कराया जाए. उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि तीनों तहसील एवं जिला मुख्यालय पर भी योगाभ्यास का आयोजन किया जाए. सीडीओ ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को योगाभ्यास का कार्यक्रम कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि योगभ्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों को भी बुलाया जाए.

इसे भी पढ़ें:International Yoga Day 2023 : हर घर-आंगन तक योग को पहुंचाने की तैयारी, 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मेगा प्लान

Last Updated : Jun 15, 2023, 11:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details