नई दिल्ली/गाजियाबाद: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल) क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है. क्षेत्र के अंदर आने वाले 14 में 67 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है. आरडीएसएस के तहत स्मार्ट मीटरिंग और डिजिटल समाधान देने वाली इस कंपनी को नया टेंडर मिलने के बाद कंपनी के पास देशभर के करीब 2 करोड़ घरों में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी है.
उत्तर प्रदेश में इंटेलीस्मार्ट को आरडीएसएस के तहत वॉल्यूम के हिसाब से देश की सबसे बड़ी स्मार्ट मीटरिंग परियोजना का यह टेंडर मिला है. इस कंपनी का पोर्टफोलियो आकार करीब 20,000 करोड़ रुपये का है. आरडीएसएस कार्यक्रम के तहत अन्य परियोजनाओं में गुजरात में इंटेलीस्मार्ट ने मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (एमजीवीसीएल) और दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (डीजीवीसीएल) से कुल 51 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) हासिल किया है.
असम में कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) से 15 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए एलओए हासिल किया है. असम प्रोजेक्ट इंटेलीस्मार्ट के लिए भी एक सफलता की कहानी है, जहां इसने पहले 6 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के लिए डिबिएफओओटी (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) व्यवस्था के तहत भारत की पहली टेंडर प्रक्रिया वाली स्मार्ट मीटरिंग परियोजना हासिल की थी. तब रिकॉर्ड समय में 60 प्रतिशत से अधिक मीटर लगाने का लक्ष्य हासिल किया था. इसी तरह बिहार में इंटेलीस्मार्ट ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए 36 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का प्रोजेक्ट जीता है.