दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

इंटेलीस्मार्ट यूपी के 14 जिलों में 67 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगा, स्मार्ट मीटरिंग अनुबंध पर किया हस्ताक्षर

उत्तर प्रदेश में देश की अग्रणी स्मार्ट मीटरिंग और डिजिटल समाधान प्रदाता कंपनी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को स्मार्ट मीटरिंग परियोजना का पुरस्कार दिया गया. परियोजना के हिस्से के रूप में इंटेलीस्मार्ट पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधिकार क्षेत्र में आने वाले 14 जिलों में 67 लाख स्मार्ट मीटर स्थापित करेगा.

इंटेलीस्मार्ट यूपी के 14 जिलों में 67 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगा
इंटेलीस्मार्ट यूपी के 14 जिलों में 67 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 6:55 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम (पीवीवीएनएल) क्षेत्र में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है. क्षेत्र के अंदर आने वाले 14 में 67 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को दी गई है. आरडीएसएस के तहत स्मार्ट मीटरिंग और डिजिटल समाधान देने वाली इस कंपनी को नया टेंडर मिलने के बाद कंपनी के पास देशभर के करीब 2 करोड़ घरों में बिजली के स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की जिम्मेदारी है.

उत्तर प्रदेश में इंटेलीस्मार्ट को आरडीएसएस के तहत वॉल्यूम के हिसाब से देश की सबसे बड़ी स्मार्ट मीटरिंग परियोजना का यह टेंडर मिला है. इस कंपनी का पोर्टफोलियो आकार करीब 20,000 करोड़ रुपये का है. आरडीएसएस कार्यक्रम के तहत अन्य परियोजनाओं में गुजरात में इंटेलीस्मार्ट ने मध्य गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (एमजीवीसीएल) और दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (डीजीवीसीएल) से कुल 51 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने के लिए लेटर ऑफ अवॉर्ड (एलओए) हासिल किया है.

यूपी के 14 जिलों में इंटेलीस्मार्ट 67 लाख स्मार्ट मीटर लगाएगा

असम में कंपनी ने टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से असम पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एपीडीसीएल) से 15 लाख स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए एलओए हासिल किया है. असम प्रोजेक्ट इंटेलीस्मार्ट के लिए भी एक सफलता की कहानी है, जहां इसने पहले 6 लाख से अधिक स्मार्ट प्रीपेड मीटरों के लिए डिबिएफओओटी (डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ओन, ऑपरेट एंड ट्रांसफर) व्यवस्था के तहत भारत की पहली टेंडर प्रक्रिया वाली स्मार्ट मीटरिंग परियोजना हासिल की थी. तब रिकॉर्ड समय में 60 प्रतिशत से अधिक मीटर लगाने का लक्ष्य हासिल किया था. इसी तरह बिहार में इंटेलीस्मार्ट ने साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के लिए 36 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का प्रोजेक्ट जीता है.

''जब से वितरण क्षेत्र के लिए एक महत्वाकांक्षी और डिजिटलीकरण कार्यक्रम के रूप में स्मार्ट मीटरिंग की कल्पना की गई थी, तब से इंटेलीस्मार्ट सभी हितधारकों के साथ काम करते हुए आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहा है. इस प्रणालीगत दक्षता कार्यक्रम को शुरू करने के लिए एक व्यवहार्य और उपयोगी मॉडल बनाने के लिए इस अभूतपूर्व सफलता की कहानी का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है.''

अनिल रावल, इंटेलीस्मार्ट के एमडी और सीईओ

अनिल रावल ने कहा कि यह दुनिया भर में सबसे अग्रणी बिजली क्षेत्र के डिजिटलीकरण कार्यक्रमों में से एक है. यह न केवल वितरण कंपनियों के वित्तीय और परिचालन क्षेत्र में सुधार करने में मदद करेगा बल्कि ग्रीड में बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा और ई-मोबिलिटी की सफलता के लिए भी महत्वपूर्ण होगा. स्मार्ट मीटरिंग परियोजनाओं का सफल कार्यान्वयन, निश्चित रूप से देश को नेट जीरो प्रतिबद्धताओं को साकार करने में सहायता करेगा और ऊर्जा परिवर्तन प्रयास का भी समर्थन करेगा. बता दें, इंटेलीस्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड भारत की अग्रणी स्मार्ट मीटरिंग और डिजिटल समाधान प्रदाता कंपनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details