नई दिल्ली/गाजियाबाद: हिंदू धर्म में सावन का महीना बेहद खास माना गया है. हिंदू पंचांग का यह 5वां महीना भोलेनाथ को समर्पित होता है. भगवान शिव के भक्तों के लिए पूरा महीना खास होता है. सावन का महीना शुरू होने के बाद कावड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है. कांवड़ यात्रा के दौरान गाजियाबाद में कांवड़ियों को किसी प्रकार की कोई असुविधा ना हो उसको मद्देनजर रखते हुए गाजियाबाद में जिला प्रशासन ने इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम की शुरुआत की गई है. जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मेरठ चौराहे पर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया.
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशलपूर्वक सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है. इस कंट्रोल रूम में सुरक्षा के दृष्टिकोण से 250 कैमरे लगाये गए हैं और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल फोर्स तैनात की गई है. नगर निगम को साफ सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा प्रकाश व्यवस्था को सुचारू रूप करने के लिए निर्देशित किया गया है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष कांवड़ यात्रा और भव्य होगी.
इसे भी पढ़ें:Kanwar Yatra 2023: नन्हें पैर कर रहे कांवड़ यात्रा, मासूम बच्चों में गजब का है उत्साह