दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DMC ने अस्पतालों से मांगी इंटर्नशिप के लिए सीटों की जानकारी, मिलने पर छात्रों को आवंटित की जाएंगी सीटें

विदेश से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करके लौटे छात्रों को अब जल्द इंटर्नशिप के लिए सीट आवंटित की जाएंगी. इसके लिए डीएमसी अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता दिल्ली के सभी अस्पतालों से इंटर्नशिप के लिए खाली सीटों की सूची मांगी है.

Etv BharatD
Etv BharatD

By

Published : Apr 19, 2023, 7:28 PM IST

छात्रों ने एनएमसी जाकर जताया विरोध

नई दिल्लीःविदेश से मेडिकल की पढ़ाई पूरी करके लौटे दिल्ली के छात्रों को परीक्षा पास करने के बाद भी इंटर्नशिप के लिए सीट नहीं मिल पा रही है. छात्र अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं. ये छात्र अलग-अलग देशों से एमबीबीएस की पढ़ाई करके लौटे हैं. अब इन छात्रों को नेशनल मेडिकल काउंसिल (एनएमसी) के नियमानुसार अपने गृह राज्य के मेडिकल कॉलेज से जुड़े किसी अस्पताल में दो साल की रोटेशनल इंटर्नशिप करना अनिवार्य है.

इसके बाद ही उन्हें अस्पताल में प्रैक्टिस करने का लाइसेंस मिलेगा और उनका राज्य की मेडिकल काउंसिल में पंजीकरण किया जाएगा. इंटर्नशिप करने के लिए इन छात्रों को विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) पास करनी होगी. छात्रों ने जनवरी में यह परीक्षा भी पास कर ली, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी अस्पताल में इंटर्नशिप के लिए सीट आवंटित नहीं हुई है. परीक्षा पास करने वाले छात्रों में दिल्ली के 250 छात्र शामिल हैं. चार मार्च 2022 को जारी किए गए एनएमसी के सर्कुलर के अनुसार एफएमजीई पास करने वाले सभी छात्रों को देश में पढ़ाई करने वाले मेडिकल छात्रों की तरह ही स्टाइपेंड सहित सभी लाभ मिलेंगे.

सभी सरकारी अस्पताल अपनी साढ़े सात प्रतिशत सीटें विदेशी मेडिकल छात्रों को आवंटित करेंगे. साथ ही एनएमसी ने इन छात्रों के लिए अस्पतालों में इंटर्नशिप के लिए सीटें आवंटित करने का काम भी सभी राज्य मेडिकल काउंसिल को सौंप दिया. इसके अनुसार, अब दिल्ली के छात्रों को इंटर्नशिप की सीटें आवंटित करने का काम दिल्ली मेडिकल काउंसिल (डीएमसी) का है. लेकिन, परीक्षा होने के साढ़े तीन महीने बीतने के बाद भी डीएमसी छात्रों को सीटें आवंटित नहीं कर पाया है.

इसे भी पढ़ें:Delhi Capitals: मैच से पहले दिल्‍ली कैपिटल्‍स के प्लेयर का बैट चोरी, यूजर्स ने किए फनी कमेंट्स, पढ़ें

इसको लेकर डीएमसी अध्यक्ष डॉ. अरुण गुप्ता ने बताया कि हमने दिल्ली के सभी अस्पतालों को पत्र लिखकर उनके यहां इंटर्नशिप के लिए खाली सीटों की सूची मांगी है. अभी तक कालेजों की तरफ से सीटों की जानकारी नहीं मिली है. सीटों की संख्या मिलने पर परीक्षा पास करने वाले छात्रों की मेरिट के आधार पर उन्हें इंटर्नशिप की सीटें आवंटित करेंगे.

उन्होंने कहा कि पहले यह काम एनएमसी करती थी. डीएमसी के ऊपर तो यह काम अभी डाला गया है. अस्पताल सीटों की सूची देने में इसलिए देरी कर रहे हैं कि इन छात्रों के लिए स्टाइपेंड कहां से आएगा. डीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि हम समस्या के समाधान में जुटे हुए हैं. दो से तीन दिन में इस समस्या का समाधान हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस बार छात्रों की संख्या ज्यादा है ऐसे में सभी छात्रों को सीट आवंटित करना भी मुश्किल होगा. पिछले साल भी 90 छात्रों को डीएमसी ने इंटर्नशिप की सीटें आवंटित की थीं.

छात्रों ने एनएमसी जाकर जताया था विरोध:बता दें, इंटर्नशिप को लेकर परेशान छात्रों ने मंगलवार को द्वारका सेक्टर-9 स्थित एनएमसी कार्यालय जाकर विरोध जताया. छात्रों ने बताया कि यहां पहुंचने पर तुरंत उन्हें बाहर निकाल दिया गया. साथ ही एनएमसी की ओर से उनसे यह कहा गया कि जब आप विदेश गए थे तो हमसे पूछकर नहीं गए थे. इसलिए अभी हम इंटर्नशिप को लेकर कुछ नहीं कर सकते.

इसे भी पढ़ें:Cyber Fraud: बैंक अकाउंट से पलक झपकते लाखों रुपए उड़ा देते हैं जामताड़ा के साइबर जालसाज, सामने आई ये जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details