नई दिल्ली:दिल्ली में 4 दिसंबर को होने वाले एमसीडी चुनाव (Delhi Municipal Corporation Elections) को लेकर आज नामांकन के आखिरी दिन अलग-अलग पार्टियों के प्रत्याशियों सहित अनेक निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी नामांकन किया. इस दौरान समर्थकों की भारी भीड़ भी उनके साथ डीएम ऑफिस तक पहुंची.
जीत की उम्मीद के साथ बापरौला के वार्ड नंबर 111 से रविन्द्र सोलंकी नामांकन करने पहुंचे. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान काफी काम किया था, लेकिन पिछले 6 महीनों में अनियमितताओं की वजह से क्षेत्र की हालात खराब हो गयी है, और काफी कचड़ा हर जगह जमा हो गया है. जीत के बाद पहला काम इलाके की सफाई करवानी होगी. सफाई के साथ क्षेत्र में नालों और सीवर का काम करवाना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्हें उम्मीद है कि जनता उन्हें इस बार भी अपना आशीर्वाद देगी.
वहीं वेलफेयर पार्टी से विकास नगर, वार्ड नम्बर 109 के प्रत्याशी, जाकिर ने बताया कि उनके क्षेत्र में विकास के साथ लोगों की भी कई समस्याएं हैं. जिन्हें अब तक चुने गए जनप्रतिधि नहीं दूर कर पाए हैं और ना ही उनकी सुनते हैं. इसलिए इस बार वो अपने कामों को करावने के लिए किसी के पीछे नहीं, बल्कि आगे आ कर समस्याओं का समाधान करेंगे और लोगों के लिए काम करेंगे.
नंगली वार्ड से आप की महिला प्रत्याशी गीतू शौकीन ने कहा कि अगर जनता उन्हें चुनती है, तो वह क्षेत्र के विकास के अलावा एमसीडी में फैले भ्रष्टाचार को दूर करने की कोशिश करेंगी. पिछले कई सालों से वो लोगों के बीच मे रह कर काम कर रही हैं और मौका मिला तो आगे और भी अच्छा काम कर लोगों के भरोसे को और भी मजबूत करेंगी.
वहीं वार्ड नंबर 111 से निर्दलीय प्रत्याशी शंभु सिंह ने अपने चुनावी मुद्दों को लेकर पिछले जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोगों को अपने कामों के लिए उनके पीछे दौड़ना पड़ता है, फिर भी काम नहीं होता है. इलाके में गंदगी है, बीमारी फैल रही है और सही तरीके से दवाओं का छिड़काव भी नहीं होता है. इसलिए उन्होंने आगे आकर लोगों का नेतृत्व कर उनके लिए काम करने का निर्णय लिया है.
ये भी पढ़ें:MCD Election 2022: नामांकन का अंतिम दिन आज, 68 केंद्रों पर एक हज़ार से अधिक प्रत्याशी भरेंगे पर्चा
पूजा-अर्चना कर नामांकन के लिए निकले सभीप्रत्याशी