नई दिल्लीः आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर जगह तिरंगा फहराया जा रहा है. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर लाेगाें में उत्साह है. इसी माैके पर नजफगढ़ के नंगली विहार कॉलोनी के लोगों ने सामूहिक रूप से हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक वाटिका में इकट्ठा होकर कार्यक्रम का आयोजन (15 August in Nangli Vihar Colony of Najafgarh) किया.
कार्यक्रम की खास बात रही कि झंडारोहण किसी धनवान या किसी अफसर विधायक से नहीं, बल्कि किसान वाटिका में काम करने वाले एक पुराने वर्कर से (Worker hoisting flag in Nangli Vihar) करवाया गया. इन्हें लोग मामा के रूप से जानते हैं. लोगों ने मिलकर आपस में चंदा इकट्ठा करके तिरंगा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया. लोगों ने तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए.