दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नजफगढ़ के नंगली विहार कॉलोनी में वर्कर से झंडाेत्तोलन करवाकर मनाया 15 अगस्त - नंगली विहार कॉलोनी में वर्कर से झंडाेत्तोलन

नजफगढ़ के नंगली विहार कॉलोनी में लाेगाें ने मिलकर 15 अगस्त मनाया. कार्यक्रम की खास बात रही कि ध्वजाराेहण किसी धनवान या किसी अफसर विधायक से नहीं, बल्कि किसान वाटिका में काम करने वाले एक पुराने वर्कर से करवाया गया.

15 अगस्त
15 अगस्त

By

Published : Aug 15, 2022, 7:02 PM IST

नई दिल्लीः आज देश भर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर जगह तिरंगा फहराया जा रहा है. आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर लाेगाें में उत्साह है. इसी माैके पर नजफगढ़ के नंगली विहार कॉलोनी के लोगों ने सामूहिक रूप से हर घर तिरंगा अभियान के तहत एक वाटिका में इकट्ठा होकर कार्यक्रम का आयोजन (15 August in Nangli Vihar Colony of Najafgarh) किया.

कार्यक्रम की खास बात रही कि झंडारोहण किसी धनवान या किसी अफसर विधायक से नहीं, बल्कि किसान वाटिका में काम करने वाले एक पुराने वर्कर से (Worker hoisting flag in Nangli Vihar) करवाया गया. इन्हें लोग मामा के रूप से जानते हैं. लोगों ने मिलकर आपस में चंदा इकट्ठा करके तिरंगा ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया. लोगों ने तिरंगा लेकर भारत माता की जय के नारे लगाए.

नंगली विहार कॉलोनी में वर्कर से झंडाेत्तोलन करवाकर मनाया 15 अगस्त

इसे भी पढ़ेंःजय हिंद से गूंज उठा अटारी वाघा बॉर्डर, हर तरफ नजर आया तिरंगा

इसके साथ साथ मिठाइयां खिलाकर लोगों को बधाइयां दी. तिरंगा फहरा कर राष्ट्रगान के साथ तिरंगे (Independence day) को सलामी दी गयी. बच्चे-बढ़े सभी ने देश के स्वतंत्रता सेनानियों काे याद किया. देश की अखंडता बनाये रखने की सौंगध भी खायी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details