नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण खतरों के बीच लगातार काम कर रहे पुलिसकर्मियो के लिए आला अधिकारी भी लगातार उनके बचाव के उपाय में लगे हुए हैं. इसलिए कभी एंटी कोरोना किट तो कभी इम्युनिटी बूस्टर ड्रिंक उनको दी जा रही है. इसी क्रम में द्वारका नॉर्थ पुलिसकर्मियों के लिए इम्युनिटी बूस्टर कैंप आयोजिय किया गया, जिसमें जवानों को आयुर्वेदिक इम्युनिटी बूस्टर किट दिया गया.
द्वारकाः पुलिसकर्मियों के लिए लगा इम्युनिटी बूस्टर कैंप - दिल्ली पुलिस इम्युनिटी बूस्टर कैंप
लगातार फैल रही इस महामारी को देखते हुए इस वक्त पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है. इसी बीच द्वारका नॉर्थ पुलिसकर्मियों के लिए इम्युनिटी बूस्टर कैंप आयोजिय किया गया, जिसमें जवानों को आयुर्वेदिक इम्युनिटी बूस्टर किट दिया गया.
डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा के अनुसार कोरोना के खतरे के बीच लगातार काम कर रहे जवानों की सुरक्षा भी जरूरी है. इसलिए द्वारका नॉर्थ थाने के पुलिस के जवानों के लिए एक इम्युनिटी बूस्टर कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें 60 पुलिसकर्मियों को इम्मयून सिस्टम को मजबूत बनाने वाली आयुर्वेदिक द्ववाओं की किट दी गई. जिसमें आयुष काढ़ा और गिलोय टेबलेट जैसी दवाएं शामिल है.
एमसीडी के डिस्पेंसरी और डॉक्टरों के सहयोग से लगा कैंप
पुलिसकर्मियों के लिए इम्युनिटी बूस्टर कैंप को एमसीडी के डिस्पेंसरी और डॉक्टरों के सहयोग से आयोजित किया गया था. थाने परिसर डॉक्टरों की टीम ने जवानों की जांच की और उन्हें आयुर्वेदिक इम्युनिटी बूस्टर किट उपलब्ध करवाई. लगातार फैल रही इस महामारी को देखते हुए इस वक्त पुलिसकर्मियों की सुरक्षा भी बहुत जरूरी है, क्योंकि वो एक योद्धा के रूप में लोगों के बचाव में लगे हैं.