नई दिल्लीः पुलिस कंट्रोल रूम की प्रखर मोबाइल पेट्रोलिंग वैन टीम ने 30 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी जब्त किया है. इसी बीच कार का ड्राइवर किसी तरह बच निकलने में कामयाब हो गया.
दिल्ली पुलिस पीसीआर की टीम ने 30 कार्टून अवैध शराब की जब्त - डीसीपी शरत कुमार सिन्हा
अवैध शराब के खिलाफ दिल्ली पुलिस का अभियान जारी है. इसी बीच मोबाइल पेट्रोलिंग वैन की टीम ने 30 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही गाड़ी को भी जब्त किया है.
डीसीपी शरत कुमार सिन्हा के अनुसार एएसआई सुरेश कुमार और कॉन्स्टेबल विकास नजफगढ़ के ओल्ड खैरा रोड पर पेट्रोलिंग कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने एक रिट्ज कार को संदिग्ध हालत में देखा, जिसके शीशे टूटे हुए थे. इसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने कार का पीछा करना शुरू किया और 28 फुटा रोड के पास कार को रोक लिया.
कार की तलाशी ली गई, तो 30 कार्टून देसी अवैध शराब बरामद हुई, जिसमें 1440 क्वार्टर भरे हुए थे. इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद छावला थाना पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए गाड़ी और शराब को जब्त कर लिया. अब पुलिस गाड़ी के मालिक का पता लगाने में जुटी हुई है.