नई दिल्ली:आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से जिंदा कारतूस मिलने के बाद एयरपोर्ट पुलिस की ओर से एक नोटिस जारी किया गया है. जिसमें यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने से पहले अपने सामान की अच्छी तरह जांच करने के निर्देश दिए गए हैं.
यात्री के बैग से कारतूस मिलने पर IGI एयरपोर्ट पुलिस ने जारी किया नोटिस
दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट पर एक यात्री के बैग से कारतूस बरामद किया है. जिसके बाद एयरपोर्ट पुलिस ने यात्रियों को एयरपोर्ट आने से पहले पूरे एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं. जिसके लिए एक नोटिस भी जारी किया गया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जारी किया जा चुका है नोटिस
गौरतलब है कि एयरपोर्ट पुलिस की ओर से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये नोटिस जारी किया गया था कि एयरपोर्ट पर अगर किसी व्यक्ति को हथियारों के साथ पकड़ा जाता है, तो उस मामले में बेल मिलना नामुमकिन है. इसलिए सभी यात्री यात्रा करने से पहले अपने सामान की अच्छी तरह जांच करे. जिससे उन्हें या उनके परिवार के किसी सदस्य को यात्रा करते समय परेशानी ना हो.
एक बार फिर एयरपोर्ट पुलिस ने जारी किया नोटिस
आज एक बार फिर आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए ये नोटिस जारी किया गया है. जिससे यात्री इस बारे में अधिक जागरूक रहें और अपने सामान की कई बार जांच कर ले. जिससे उनकी यात्रा में किसी तरह की बाधा या परेशानी सामने ना आए.