नई दिल्ली/गाजियाबाद:अगर आप मसाज कराने स्पा सेंटर जाते हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. दरअसल, पेसिफिक मॉल में पुलिस ने आठ ऐसे स्पा सेंटर्स का भंडाफोड़ किया है जो स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा चला रहे थे. यहां बड़ी संख्या में देह व्यापार में लिप्त लोगों को हिरासत में लिया गया. लोगों की संख्या इतनी अधिक थी कि पुलिस को बस मंगवानी पड़ी. यहां से पुलिस ने करीब 60 महिलाएं और 39 पुरुषों को हिरासत में लिया था.
डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक यादव के मुताबिक यदि किसी भी स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधि चल रही है तो उसमें जाने से बचें. साथ ही तुरंत पूरे मामले की सूचना पुलिस को दें. ताकि स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जा सके. देह व्यापार में लिप्त लोगों के खिलाफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाती है. यदि आप किसी स्पा सेंटर में जाते हैं और वहां का स्टाफ आपको ऐसी सर्विसेज मुहैया कराने की बात करता है जो गैरकानूनी है. ऐसे स्पा सेंटर से तुरंत बाहर निकले और इसकी सूचना पुलिस को दें. वरना आप मुश्किल में पड़ सकते हैं.