दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मैं जातियों को जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं वे लोगों को जातियों में तोड़ने का कुचक्र रच रहे हैं: स्वामी दीपांकर - हिंदुओं को जातियों में बांटना कितना जायज

Swami Dipankar on caste census conducted by bihar govt : बिहार में जाति आधारित सर्वे के आंकड़ों को लेकर स्वामी दीपांकर ने प्रतिक्रिया दी है. स्वामी दीपांकर ने इसे पाप जैसा और अनुचित बताते हुए कहा है कि मैं जातियों को जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं जबकि बिहार सरकार जातियों में तोड़ने का कुचक्र रच रही है.

स्वामी दीपांकर
Swami Dipankar on caste census

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 7, 2023, 6:11 PM IST

Updated : Oct 7, 2023, 8:43 PM IST

स्वामी दीपांकर

नई दिल्ली:बिहार में जाति आधारित सर्वे के आंकड़े जारी (Bihar Caste Survey Report) होने को लेकर सवाल भी खड़े होने शुरू हो गए है. स्वामी दीपंकर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह पाप जैसा है और अनुचित है. यह वो जातीय गणनाएं हैं जिसमें बहुत लोगों की शिकायतें हैं कि उनसे कुछ पूछा ही नहीं गया है. इससे साफ पता चल रहा है कि जाति आधारित सर्वे के आंकड़े अपनी स्वार्थसिद्धि के लिए इस्तेमाल किया गया है. मैं समझता हूं यह उचित नहीं है. मात्र अपने फायदे के लिए हिंदुओं को जातियों में बांटना जायज नहीं है.

बिहार सरकार से सवाल करते हुए स्वामी दीपंकर ने कहा कि मैं जातियों को जोड़ने का प्रयास कर रहा हूं. जबकि बिहार सरकार जातियों में तोड़ने का कुचक्र रच रही है. बिहार सरकार से मेरा सवाल है कि मुसलमानों में भी 129 जातियां होती हैं. क्या उनकी भी गणना हुई है. ईसाई समुदाय में भी कई जातियां होती है . क्या इनकी भी गणना हुई है. अगर नहीं हुई है तो सिर्फ हिंदू को ही क्यों बांटा जा रहा है. 2 अक्टूबर को दिन जब पूरा देश महात्मा गांधी की जयंती मना रहा था उस दिन बिहार में हिंदुओं को जातियों में बांटा गया. महात्मा गांधी ने जातिवाद का बड़े स्तर पर विरोध किया था. जबकि बिहार की जनता को जातियों में बांटने का काम किया जा रहा है.

स्वामी दीपांकर ने एक्सपोस्ट करते हुए लिखा है, "आप जातीय गणना कराकर हिन्दू को बांटे, हम एक होने की भिक्षा मांग कर जोड़ेंगे." स्वामी दीपंकर ने इसके साथ एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है एक संत के साथ सनातन की सुनामी. बता दें कि बीते 317 दिनों से स्वामी दीपांकर की भिक्षा यात्रा जारी है.

Last Updated : Oct 7, 2023, 8:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details