नई दिल्ली:सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की गणित की परीक्षा होने में तकरीबन दो हफ्ते का वक्त है. ऐसे में छात्र बेहतर अंक हासिल करने की तैयारियों में जुटे हुए हैं. 12वीं की गणित परीक्षा की तैयारियों को लेकर मैथ के टीचर अश्वनी शर्मा कुछ ऐसे टिप्स बताएं हैं, जो कि परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने में काफी कारगर साबित हो सकते हैं.
ये 5 जरूरी टिप्स अपनाइए:
- मैथमेटिक्स को रटने के बजाय सवालों को अधिक से अधिक हल कर प्रेक्टिस करें और अपने कांसेप्ट को क्लियर करें. प्रैक्टिस से ही कांसेप्ट क्लियर होंगे. लगातार प्रैक्टिस करने से परीक्षा के दौरान सवालों को आसानी से हल कर सकेंगे.
- मैथमेटिक्स में इसको करने के लिए फार्मूले बेहद जरूरी हैं. यदि फार्मूला ही गलत हो जाता है, तो पूरा सवाल गलत हो सकता है. फार्मूला को याद करना बेहद जरूरी है. ऐसे में सभी चैप्टर्स को ध्यान से देखें और उन तमाम चैप्टर्स में इस्तेमाल हो रहे फार्मूला को एक अलग शीट या चार्ट पर लिखें. फार्मूला सीट के जरिए आसानी से सभी फार्मूले याद हो जाएंगे. साथ ही फॉर्मूला शीट से परीक्षा के दिन सभी फार्मूलों का रिवीजन करने में काफी आसानी होगी.
- परीक्षा का समय से पूरे तीन घंटे का होता है. पश्न पत्र को हल करने के लिए टाइमिंग चार्ट बनाए. कई बार ऐसा होता है कि छात्रों को सभी परीक्षा में आए प्रश्न आते हैं, लेकिन फिर भी कई बार कई प्रश्न छूट जाते हैं. छूटने के पीछे सबसे बड़ा कारण है समय का समाप्त हो जाना. सेक्शन A, B, C और D की टाइमिंग को पहले से निर्धारित करें.
- कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत ही अच्छी तरीके से तैयारी करते हैं और पूरी तरह से कॉन्फिडेंट होते हैं. परीक्षा में कोई सवाल हमें नहीं आता है तो हम उसमें काफी समय हल करने में लगा देते हैं, लेकिन फिर भी वह सवाल नहीं हो पाता. सबसे पहले उन प्रश्नों को हल करना चाहिए जो आसानी से कर सकते हैं.
- पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को हल करें, साथ ही सैंपल पेपर्स को भी हल करें. इससे आपकी तैयारी कितनी अच्छी है.