नई दिल्ली: होलिका दहन महोत्सव के मौके पर पुरानी दिल्ली के सीता राम बाजार में स्थानीय निगम पार्षद राकेश कुमार की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.
सीता राम बाजार में लोगों ने किया होलिका दहन, भजन संध्या का भी हुआ आयोजन - होलिका दहन महोत्सव
पुरानी दिल्ली के सीता राम बाजार में होलिका दहन महोत्सव पर भजन संध्या का आयोजन किया गया. ये आयोजन स्थानीय निगम पार्षद राकेश कुमार की ओर से किया गया.
![सीता राम बाजार में लोगों ने किया होलिका दहन, भजन संध्या का भी हुआ आयोजन Bhajan sandhya in Sita ram Market](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6355394-929-6355394-1583790496033.jpg)
भजन संध्या सीता राम बाजार
सीता राम बाजार में भजन संध्या का आयोजन
इस अवसर पर निगम पार्षद की उपस्थिति में होलिका दहन भी किया गया. राकेश कुमार ने कहा कि होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है और साथ ही ये आपसी भाईचारे और मेल-मिलाप का भी संदेश देता है.