नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के अन्तर्गत आने वाले दिल्ली वक्फ बोर्ड ने फैसला लिया है कि वो दंगा पीड़ितों की कानूनी मदद करेगा।इसके लिए बाकायदा कैम्प लगाए जाएंगे.
दिल्ली वक्फ बोर्ड दंगा पीड़ितों को देगा कानूनी मदद: हिमाल अख्तर - हिमाल अख्तर
दिल्ली वक्फ बोर्ड के सदस्य हिमाल अख्तर ने कहा कि दंगा पीड़ितों की कानूनी सहायता के लिए बोर्ड हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों मे लीगल कैम्प लगाएगा जिसके माध्यम से पीड़ितों की मदद की जाएगी.
इस सिलसिले में दिल्ली वक्फ बोर्ड के सदस्य हिमाल अख्तर ने कहा कि दंगा पीड़ितों की कानूनी सहायता के लिए बोर्ड हिंसा ग्रस्त क्षेत्रों मे लीगल कैम्प लगाएगा. जिसके माध्यम से पीड़ितों की मदद की जाएगी.
उन्होंने कहा कि तीन हॉस्पिटल ऐसे हैं, जो पीड़ितों की मुफ्त में सेवा कर रहे हैं. वहां दवाइयों की कमी थी जिसके बाद दिल्ली वक्फ बोर्ड ने दवाइयां पहुंचाई हैें. उन्होंने कहा कि दिल्ली वक्फ बोर्ड बिना किसी भेदभाव के सब के लिए काम करेगा. राशन किट्स, इलाज और कानूनी मदद सब सेवाएं सब के लिए है.