दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'अगले आदेश तक गौतम खेतान के खिलाफ ना हो निरोधात्मक कार्रवाई' - Delhi News

दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को निर्देश दिया है कि वो काले धन मामले में आरोपी गौतम खेतान के खिलाफ अगले आदेश तक कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई नहीं करे. जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच ने इनकम टैक्स विभाग के 22 जनवरी को गौतम खेतान के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर रोक लगा दी है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी.

'अगले आदेश तक गौतम खेतान के खिलाफ ना हो निरोधात्मक कार्रवाई'

By

Published : May 18, 2019, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने इनकम टैक्स विभाग को निर्देश दिया है कि वो काले धन मामले में आरोपी गौतम खेतान के खिलाफ अगले आदेश तक कोई भी निरोधात्मक कार्रवाई नहीं करे.


जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल की अध्यक्षता वाली बेंच ने इनकम टैक्स विभाग के 22 जनवरी को गौतम खेतान के खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के आदेश पर रोक लगा दी है. अब इस मामले पर अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी.

गौतम खेतान के खिलाफ कार्रवाई पर कोर्ट की रोक

बता दें कि गौतम खेतान ने याचिका दायर कर केंद्र सरकार के उस नोटिफिकेशन को चुनौती दी है जिसमें अप्रैल 2016 में लागू काले धन से संबंधित कानून को जुलाई 2015 से लागू करने का आदेश दिया गया है. गौतम खेतान की ओर से वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि जब काले धन का कानून ही अप्रैल 2016 में लागू हुआ तो उसे जुलाई 2015 से कैसे प्रभावी माना जा सकता है.

उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ उनकी संपत्तियों को लेकर कार्रवाई की गई है जो काले धन के कानून आने के पहले लागू ही नहीं होता है.

लूथरा ने कहा कि इनकम टैक्स विभाग की ओर से जारी कारण बताओ नोटिस में टैक्स असेसमेंट किया जाना था. लेकिन असेसमेंट वर्ष 2019-20 के लिए कोई टैक्स असेसमेंट नहीं किया गया.

लूथरा की इस दलील का इनकम टैक्स विभाग ने विरोध करते हुए कहा कि जब विदेश में अघोषित संपत्ति का पता चला तो असेसमेंट पूरा होने का इंतजार करने की जरुरत नहीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details