नई दिल्ली:आश्रम फ्लाईओवर एक्सटेंशन को यातायात के लिए छह मार्च को खोला गया था. लेकिन इसके दूसरे छोर पर बिजली की हाइटेंशन लाइन होने के कारण, इसे भारी वाहनों के लिए नहीं खोला गया था. भारी वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए यहां हाइट बैरियर लगाया गया है. लेकिन बहुत से ट्रक व बस चालक हाइट बैरियर का पालन नहीं कर रहे. इसकी वजह से हादसे का खतरा बना हुआ है. जब से फ्लाइओवर खुला है तब से चार भारी वाहन हाइट बैरियर को तोड़कर फ्लाईओवर से जाने का प्रयास कर चुके हैं. इस कारण हाइट बैरियर कई जगह से टेढ़ा हो गया है. इसे देखते हुए अब यहां पर 24 घंटे के लिए गार्ड तैनात कर दिया गया है जो कि भारी वाहनों के चालकों को इस मार्ग पर जाने से रोक रहा है. पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि गार्ड तीन शिफ्ट में तैनात किए गए हैं. उन्होंने बताया कि जब तक हाईटेंशन लाइन का समाधान नहीं हो जाता है तब तक यही व्यवस्था रहेगी. साथ ही जल्द ही हाइट बैरियर की भी मरम्मत करवा दी जाएगी.
रात में अधिक होती है नियम की अनदेखी: मौके पर तैनात गार्ड ने बताया कि रात में भारी वाहन हाइट बैरियर तोड़कर आश्रम फ्लाईओवार की ओर जा रहे है. उसने बताया कि रात में नियम की अनदेखी ज्यादा होती है. आश्रम फ्लाईओवर खोले जाने के बाद, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बारापुला फ्लाईओवर से जाने वाले लोगों को सलाह दी थी कि डीएनडी से आने वाले हल्के वाहन के साथ ही गुरुग्राम, चिराग दिल्ली, कालकाजी, खानपुर, ग्रेटर कैलाश, साकेत, एम्स, आईएनए, सफदरजंग जाने वाले वाहन आश्रम फ्लाईओवर का प्रयोग करें. वहीं बस, ट्रक व अन्य भारी वाहनों को आश्रम फ्लाइओवर के दोनों कैरिजवे का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी गई है.