नई दिल्ली: दिल्ली वक्फ बोर्ड की 123 संपत्तियों को केंद्र सरकार द्वारा वापस लेने के मामले में शुक्रवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई टल गई. हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार को संपत्ति का सर्वे पूरा करने के लिए और समय दिया है. केंद्र सरकार के वकील ने कोर्ट को बताया कि 123 संपत्तियों में अब तक 75 संपत्तियों का सर्वे पूरा हो चुका है. बाकी संपत्तियों का सर्वे पूरा करने में अभी दो से तीन महीने का वक्त लगेगा. मामले में अगली सुनवाई अप्रैल में होगी.
केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने वक्फ बोर्ड से इन संपत्तियों को वापस लेने के लिए आठ फरवरी को आदेश जारी किया था. इस आदेश के खिलाफ वक्फ बोर्ड की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी. केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में वक्फ बोर्ड की इस याचिका का विरोध किया था. केंद्र सरकार ने कहा था कि दिल्ली वक्फ बोर्ड इन संपत्तियों का मालिक नहीं हो सकता, बल्कि संरक्षक हो सकता है.