नई दिल्ली: दिल्ली का राऊज एवेन्यू कोर्ट आईएनएक्स मीडिया डील मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और दूसरे आरोपियों के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई करेगा. स्पेशल जज एमके नागपाल इस मामले पर सुनवाई करेंगे.
बीते 23 अगस्त को सुनवाई के दौरान पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम समेत सभी आरोपी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये पेश हुए. ईडी ने आरोपियों की केस से जुड़े दस्तावेजों की मांग करने वाली याचिका का जवाब दाखिल किया था. कोर्ट ने इस मामले के आरोपी पीटर मुखर्जी की जमानत याचिका पर आज सुनवाई करने का आदेश दिया था.
पिछले 24 जुलाई को पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम ने इस केस से जुड़े दस्तावेजों की प्रति देने की मांग की थी. पिछले 24 मार्च को कोर्ट ने ईडी की ओर से दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों को समन जारी किया था. कोर्ट ने मनी लाउंड्रिंग एक्ट की धारा 3 और 70 के तहत दायर चार्जशीट पर संज्ञान लिया था.
ये भी पढ़ें-INX Media Deal: पी चिदंबरम के खिलाफ राऊज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई आज
इस मामले में सीबीआई ने 15 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की थी. उसके बाद ईडी ने 18 मई 2017 को एफआईआर दर्ज की. सीबीआई ने भारतीय दंड संहिता की धारा 120बी, 420 और भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धारा 8, 12(2) और 13(1)(डी) के तहत आरोप लगाए हैं. ये एफआईआर आईएनएक्स मीडिया की निदेशक इंद्राणी मुखर्जी और चीफ आपरेटिंग अफसर पीटर मुखर्जी की शिकायत पर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें-हाईकोर्ट ने INX मीडिया मामले में निचली अदालत की कार्यवाही पर स्थगन बढ़ाया
कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने फॉरेन इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन बोर्ड (एफआईपीबी) से अनुमति दिलवाने के लिए आईएनएक्स मीडिया से पैसे वसूले थे.
इस मामले में जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है उनमें पी चिदंबरम, कार्ति चिदंबरम, सुब्रमण्यम भास्करन, मेसर्स एडवांटेज स्ट्रेटैजिक कंसल्टिंग सिंगापुर लिमिटेड, आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड एडवांटेज इस्ट्रेटेजिया इस्पोर्टिवा एसएलयू, मेसर्स क्रिया एफएमसीजी डिस्ट्रिब्युटर्स प्राईवेट लिमिटेड, मेसर्स नॉर्थ स्टार सॉफ्टवेयर साल्युशंस प्राईवेट लिमिटेड कंसल्टेंसी प्राईवेट लिमिटेड शामिल हैं.