नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस के 75वें स्थापना दिवस और आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट पुलिस द्वारा जीओ मेस परिसर में पुलिसकर्मियों सहित वरिष्ठ नागरिकों और आम लोगों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया.
सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी श्वेता चौहान ने आज इस कैंप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फ्री हेल्थ चेकअप और ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन स्टार वेलनेस एंड केयर फाउंडेशन और हिन्दू राव हॉस्पिटल के सहयोग किया गया था. जिसमें 150 से ज्यादा पुलिसकर्मियों और वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों की जांच की गई.