नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने वॉव मोमो के मामले पर सुनवाई करते हुए फ्रेंचाइजी सलाहकार वेबसाइट फ्रेंचाइजीबाइट को वॉव मोम ट्रेडमार्क का उपयोग करने से प्रतिबंधित कर दिया. हाल ही में मामले पर सुनवाई के दौरान फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने फ्रेंचाइजी सलाहकार वेबसाइट फ्रेंचाइजीबाइट को अपनी वेबसाइट और यूट्यूब चैनल से ट्रेडमार्क से जुड़े सभी वीडियो और कंटेंट हटाने के भी आदेश दिए हैं.
धोखाधड़ी करने का आरोप: एकल न्यायाधीश पीठ की अध्यक्षता कर रहे न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने अपने आदेश में कहा कि फ्रेंचाइजीबाइट के वॉव मोमो ट्रेडमार्क के अनधिकृत उपयोग ने न केवल ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया, बल्कि लोगों को धोखा भी दिया. वॉव मोमो ने फ्रेंचाइजीबाइट के खिलाफ एक मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया कि वेबसाइट ने लोगों को वॉव मोमो फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करने के लिए जानबूझकर धोखाधड़ी की. जबकि, उनके पास फ्रेंचाइजी देने का अधिकार ही नहीं था. शिकायतकर्त्ता का यह भी दावा था कि फ्रेंचाइजीबाइट एक मंच है, जो विभिन्न भारतीय स्टार्टअप के लिए फ्रेंचाइजी देता है. उसने खुद को वॉव मोमो के एजेंट के रूप में प्रदर्शित किया था.