नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने दिल्ली की निचली अदालतों के 26 सीबीआई जजों और भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की सुनवाई के लिए जजों को नवसृजित राऊज एवेन्यू कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है. ये कोर्ट 9 अप्रैल से कार्यरत हो जाएंगे.
चीफ जस्टिस ने राऊज एवेन्यू कोर्ट का डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज नियुक्त किया है. चीफ जस्टिस ने तीस हजारी कोर्ट के 9 सीबीआई और भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की सुनवाई करने वाले जजों को राऊज एवेन्यू ट्रांसफर किया है. चीफ जस्टिस ने पटियाला हाउस कोर्ट के 7, कड़कड़डूमा कोर्ट के 1, रोहिणी कोर्ट के 3, साकेत कोर्ट के 3, द्वारका कोर्ट के 3 और तीस हजारी कोर्ट के 9 सीबीआई और भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की सुनवाई करने वाले जजों को राऊज एवेन्यू ट्रांसफर किया है.