दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

WHO में बढ़ा भारत का कद, डॉ. हर्षवर्धन को मिला कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का पद - world health organization

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नकातानी की जगह लेंगे, जो डब्ल्यूएचओ के 34 सदस्यों के बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष हैं. बता दें कि भारत को डब्लूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुहर लगी.

harshwardhan will take charge of who executive bord president
हर्षवर्धन ने संभाला who कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का पद

By

Published : May 22, 2020, 4:51 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन आज यानी 22 मई को 34 सदस्यीय वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष पद का प्रभार संभालेंगे. अधिकारियों ने बताया कि हर्षवर्धन जापान के डॉ. हिरोकी नाकातानी का स्थान लेंगे.

194 देशों ने किया हस्ताक्षर

भारत को डब्लूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुहर लगाई गई. इसके तहत 194 देशों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किया. डब्ल्यूएचओ के दक्षिण-पूर्व एशिया समूह ने पिछले साल सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि भारत को तीन साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना जाएगा.

34 व्यक्ति का होता हैं बोर्ड

बता दें कि डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड में 34 व्यक्ति होते हैं, जो स्वास्थ्य के क्षेत्र में योग्यता प्राप्त होते हैं. हर व्यक्ति को सदस्य देश मनोनीत करते हैं. सदस्य देशों को तीन साल के कार्यकाल के लिए निर्वाचित किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details