दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Dwarka DDA Park : पार्क में लगी जिम उपकरण हुई बेकार, लोग दुरुस्त करावने की लगा रहे गुहार - डीडीए पार्क की जिम उपकरण

दिल्ली के द्वारका स्थित सेक्टर-13 में बने डीडीए पार्क की जिम उपकरण अब खराब हो चुके हैं. इसके वजह से लोग एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं. यहां के लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इसे ठीक कराया जाए ताकि लोग फिर से जिम कर सके.

dda park delhi
पार्क में लगी जिम उपकरण हुई बेकार

By

Published : Mar 20, 2023, 9:17 AM IST

Updated : Mar 20, 2023, 10:40 AM IST

पार्क में लगी जिम उपकरण हुई बेकार

नई दिल्ली : द्वारका सेक्टर- 13 के डीडीए पार्क में बनाए गए ओपन जिम की उपकरण अब खराब होने लगी हैं. एक तरफ जहां इस जिम के कई इक्विपमेंट्स टूट और खराब हो चुके हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पार्क के जिम का प्लेटफार्म भी जमीन छोड़ कर उखड़ने लगा है. इस वजह से यहां लगी जिम उपकरण से लोग एक्सरसाइज नहीं कर पा रहे हैं.

तस्वीरें द्वारका सेक्टर-13 के डीडीए पार्क की हैं. आप देख सकते हैं कि पार्क के कई जिम मशीन टूट चुके हैं, कईयों का हिस्सा गायब हो चुका है. बैठ कर एक्सरसाइज करने वाली उपकरण की सीट उखड चुकी है. यहां तक कि कुछ जिम उपकरण के आसपास के प्लेटफॉर्म भी उखड़ने लगे हैं. छह साल पहले इस पार्क में ओपन जिम की शुरुआत की गई थी. अब यहां लगी इक्विपमेंट्स बदहाली की शिकार हो चुका है.

यहां के लोगों का कहना है कि पार्क तो बहुत अच्छे तरह से मेंटेन किया जा रहा है, लेकिन इसके अंदर बने इस जिम के रख-रखाव पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. जिस वजह से इस जिम की हालत खराब हो चुकी है. जिम के प्लेटफॉर्म के अलावा यहां लगे कई एक्सरसाइज मशीन के कुछ इक्विपमेंट्स टूट चुके है, तो कुछ मिसिंग है.

ये भी पढ़ें :Delhi Liquor Scam: दिल्ली पहुंचीं के. कविता, ईडी के सामने पेश होने को लेकर सस्पेंस

सुबह और शाम के समय इस पार्क में लोग खुद को फिट रखने के उद्देश्य से यहां पहुंचते हैं, लेकिन जिम और इसके इक्विपमेंट्स की खस्ता हाल की वजह से इस जिम का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. पार्क में आए गौतम शर्मा और सचिन राठौर ने बताया कि ये जिम उन लोगों के लिए वरदान की तरह था जो पैसों के आभाव में बाहर प्राईवेट जिम नहीं जा सकते हैं. वो लोग यहां के जिम से बिना किसी खर्चे के खुद को फिट रखने के लिए वर्जिश और एक्सरसाइज कर पाते थे, लेकिन इन उपकरण की बदहाली की वजह से वो इस सुविधा से महरूम हो गए हैं.

लोगों की मांग है कि जिस तरह पार्क को सही तरह से मेंटेन किया जा रहा है. उसी तरफ जिम की भी देखभाल की जाए. सरकार इस पर ध्यान देते हूए जल्द से जल्द इसे ठीक करवाने का निर्देश दे, जिससे वापस लोग इसे इस्तेमाल कर खुद को फिट रख सके.

ये भी पढ़ें :मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली जल बोर्ड के दो पूर्व अधिकारियों को तीन साल की जेल

Last Updated : Mar 20, 2023, 10:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details