दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में घट सकते हैं बिजली के फिक्स्ड चार्ज, चुनावी मौसम में मिल सकती है राहत - Delhi

राजधानी दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज जुलाई तक कम हो सकते हैं. खबर है कि CM केजरीवाल जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं. दिल्ली में बिजली के फिक्स चार्ज कम होने से 42 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होने की उम्मीद हैं. गौरतलब है कि अभी बिजली का मौजूदा फिक्स्ड चार्ज पुरानी दरों के मुकाबले 5 गुना अधिक है.

दिल्ली में घट सकते हैं बिजली के फिक्स्ड चार्ज

By

Published : Jun 7, 2019, 10:19 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में बिजली के फिक्स्ड चार्ज जुलाई तक कम हो सकते हैं. खबर है कि CM केजरीवाल जल्द ही इसकी घोषणा कर सकते हैं. दिल्ली में बिजली के फिक्स चार्ज कम होने से 42 लाख उपभोक्ताओं को लाभ होने की उम्मीद हैं. गौरतलब है कि अभी बिजली का मौजूदा फिक्स्ड चार्ज पुरानी दरों के मुकाबले 5 गुना अधिक है.

मतदाताओं को लुभाने की कोशिश

बता दें कि पिछले महीने ही आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव में दिल्ली की सातों सीटों पर करारी हार का सामना करना पड़ा था. इसी को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल सरकार आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चुनावी जमीन को सींचना शुरू कर दिया है. ताकि मतदाताओं को लुभा सके.

दिल्ली में घट सकते हैं बिजली के फिक्स्ड चार्ज
बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने महिलाओं को मेट्रो ओर डीटीसी की बसों में मुफ्त सफर करने का ऐलान किया था. अब इसके बाद जुलाई तक बिजली के फिक्स चार्ज में भी कटौती की जाएगी.

दिल्ली में मौजूद फिक्स्ड चार्ज

  • 2 किलोवाट तक - 125 रुपये/किलोवाट/महीना
  • 2 - 5 किलोवाट - 140 रुपये/किलोवाट/महीना
  • 5 - 15 किलोवाट - 175 रुपये/किलोवाट/महीना
  • 15 - 25 किलोवाट - 200 रुपये/किलोवाट/महीना

दिल्ली में पुरानी फिक्स्ड चार्ज दरें

  • 2 किलोवाट तक - 20 रुपये/किलोवाट/महीना
  • 2 - 5 किलोवाट - 35 रुपये/किलोवाट/महीना
  • 5 - 15 किलोवाट - 45 रुपये/किलोवाट/महीना
  • 15 - 25 किलोवाट - 60 रुपये/किलोवाट/महीना

ABOUT THE AUTHOR

...view details