दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Metro में यात्रा के दौरान लड़की ने युवक को जड़ा थप्पड़ और की बहस - delhi metro viral video

दिल्ली मेट्रो से एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें लड़की ने युवक को थप्पड़ जड़ा ही, उसके साथ बहस भी की. इसपर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

delhi metro viral video
delhi metro viral video

By

Published : Jul 4, 2023, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: तमाम सख्ती के बावजूद दिल्ली मेट्रो के अंदर अवांछित हरकतों पर लगाम नहीं लग पा रही है. कभी दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता किए जाने का वीडियो वायरल होता है, तो कभी मारपीट का. मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के अंदर शूट किया गया एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में मेट्रो में यात्रा कर रही लड़की, एक युवक से तेज आवाज में बात कर रही है. इसी दौरान उसने युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद दोनों में जम के बहस हुई.

इस घटना का वीडियो एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ लिखा गया, दिल्ली मेट्रो में लड़की ने युवक को जोरदार थप्पड़ मारा. जरा सोचिए यदि युवक भी यही जवाब देता तो. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि पहले भी दिल्ली मेट्रो के अंदर के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें अश्लील वीडियो के साथ है मेट्रो की आवाजाही रोकने वाले वीडियो भी शामिल हैं.

9 जून 2023: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कुछ युवक, स्टेशन पर खड़ी मेट्रो को चलने नहीं दे रहे थे. जैसे ही मेट्रो के दरवाजे बंद होने लगते, दोनों लड़के पैर लगाकर दरवाजे बंद होने से रोक देते थे. ऐसे में मेट्रो काफी देर तक रुकी रही, जिसकी वीडियो काफी वायरल हुई थी.

21 मई 2023: एक यूजर ने सलमान खान के गाने पर डांस करते हुए एक युवक का वीडियो पोस्ट किया. इसमें यूजर ने लिखा की लड़कियों और महिलाओं के लिए यह भी एक तरह का मोलेस्टेशन है.

4 जून 2023:इसके अलावा एक अन्य ट्वीटर यूजर ने मेट्रो में दो लड़कियों के बीच लड़ाई का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि दिल्ली मेट्रो अब रणक्षेत्र बन चुका है. इसके अतिरिक्त दिल्ली मेट्रो के अंदर के बहुतेरे वीडियो हैं, जो हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए हैं.

यह भी पढ़ें-Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो बना जंग का मैदान, यात्रियों में हुई जमकर मारपीट

यह भी पढ़ें-Delhi Metro: ऊल-जुलूल हरकत करने वालों के सामने बेबस मेट्रो प्रशासन, नहीं रुक रही वीडियो बनाने की घटनाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details