नई दिल्ली: तमाम सख्ती के बावजूद दिल्ली मेट्रो के अंदर अवांछित हरकतों पर लगाम नहीं लग पा रही है. कभी दिल्ली मेट्रो में अश्लीलता किए जाने का वीडियो वायरल होता है, तो कभी मारपीट का. मंगलवार को दिल्ली मेट्रो के अंदर शूट किया गया एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में मेट्रो में यात्रा कर रही लड़की, एक युवक से तेज आवाज में बात कर रही है. इसी दौरान उसने युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद दोनों में जम के बहस हुई.
इस घटना का वीडियो एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है. वीडियो के साथ लिखा गया, दिल्ली मेट्रो में लड़की ने युवक को जोरदार थप्पड़ मारा. जरा सोचिए यदि युवक भी यही जवाब देता तो. इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि पहले भी दिल्ली मेट्रो के अंदर के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं, जिनमें अश्लील वीडियो के साथ है मेट्रो की आवाजाही रोकने वाले वीडियो भी शामिल हैं.
9 जून 2023: दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर कुछ युवक, स्टेशन पर खड़ी मेट्रो को चलने नहीं दे रहे थे. जैसे ही मेट्रो के दरवाजे बंद होने लगते, दोनों लड़के पैर लगाकर दरवाजे बंद होने से रोक देते थे. ऐसे में मेट्रो काफी देर तक रुकी रही, जिसकी वीडियो काफी वायरल हुई थी.