गाजियाबाद: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन ने कवायद तेज कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बंध में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों की समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण किया.
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह के मुताबिक वर्तमान में गाजियाबाद में पांच पूर्ण विधानसभा और एक आंशिक विधानसभा क्षेत्र में कुल 512 मतदान केंद्र और 3187 मतदेय स्थल है. मतदाताओं की संख्या में वृद्धि के बाद अब संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करने के बाद मतदेय स्थलों का सम्भाजन किया गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मुरादनगर विधानसभा और धौलाना विधानसभा को किसी भी प्रकार से परिवर्तन नहीं किया गया है. लोनी विधानसभा में एक मतदेय स्थल, साहिबाबाद विधानसभा में एक मतदान केंद्र और दो मतदेय स्थल बढ़ाये गये हैं.